Yes First Preferred Credit Card

Hello Friends,


आज मैं फिर से एक ऐसे धमाल Credit Card को लेकर आया हूं जिसको जानने के बाद कुछ और जानना शेष नहीं रह जाता है
:-आज मेरे हाथ में हैं Yes First Preferred Credit Card जो कि आपके Shopping Expenses को काफी हद तक कम कर देने वाला है।
:-तो चलिए जानते हैं इसके Features और Benefits को जिसका आप लाभ उठाकर अपनी
Shopping को बड़ी आसानी से कर सकेंगे।

1) पहला Feature

Bonus Reward Points आपको 20,000 Bonus Reward Points मिलते हैं आपके Rs.7.5 lakh तक 1 साल में खर्च करने पर।

:-आपके Per ₹200 के spend पर सभी category पर 8 Reward Points मिलते हैं

:-आपके Per ₹200 के Spend पर 4 Reward Points मिलते हैं और वह भी आपके Selected Categories के Transaction पर।

:-आपको 5x Reward points मिलते हैं आपके First 3 Transaction पर Yes Pay Now के Registered user को ही यह मिलते हैं।

2) दूसरा Benefit

Preferred Reward Points Redemption जिसके अंतर्गत आप अपने Reward Points को Flight/Hotel/Movie Ticket की Booking पर Use कर सकते हैं।

:-आप अपने Reward Points को Products पर Use कर सकते हैं।

:-इसमें आप सबसे बड़ा Benefit प्राप्त करते हैं अपने Reward Points को Air Miles में Convert करा सकते हैं।
(इसकी Value की बात करें तो वह है:-
10 Reward points =1 Inter Miles /1 Club Vistara Point.

3) तीसरा Benefit

Complimentary Golf Programme इसके अंतर्गत आपको 4 Complimentary rounds खेलने को मिलते हैं तथा साथ ही आपको 1 Complimentary Golf Lesson भी Benefit मे दिया जाता है। मतलब 4 Complimentary rounds in a year + 1 Golf Lesson हर Month सीखने को मिलता है।

4) चौथा Benefit

इसके अंतर्गत आपको International+ Domestic Airport Lounge Program के अंतर्गत Airport Lounge Visit करने का मौका मिलता है।
:-इसमें Domestic Lounge Program के अंतर्गत 2 Complimentary Domestic Airport Lounge Access कर सकते हैं Per Quarter.
:-International Lounge Program के अंतर्गत आपको Complimentary Priority Pass Membership मिलती है जिसके लिए आपको $27+GST की Fees चुकाने पर आप 4 Complimentary Visit per Calendar year मिलते हैं।

:-अब अगर हम आगे बात करें और क्या-क्या Benefit आपको इसके साथ मिलने वाले हैं तो वह इस प्रकार हैं:-

5) पांचवा Benefit

इसके अंतर्गत आपको Life Insurance Cover मिलता है अगर आप की Aircrash से मृत्यु हो जाती है तो आपको ₹1 Crore तक Claim करने का Benefit आपको मिलता है।
:-आपको Medical Insurance Cover मिलता है ₹25 Lakh तक का अगर आप Emergency Hospitalise हो जाते हैं।

:- आपको इसमें Credit shield Cover भी मिलता है जिस किसी कारण से Primary Card Member की Accidental Death हो जाती है:-
Preferred Foreign Currency Markup Fees सिर्फ आपको1.75% Fees चुकानी है

6) छठवां Benefit

Book My Show पर Exclusive Discount जी हां इसके अंतर्गत आपको 25% Discount मिलता है जब आप अपनी Movie Ticket Book My show website या Mobile App से Book करते हैं

7) सातवां Benefit

FUEL SURCHARGE Wavier आपको 1%Fuel Surcharge Wavier का Benefit मिलता है आपके सारे Fuel stations पर Access India लेकिन आपके Transaction ₹400 से ₹5000 के बीच होना चाहिए

8) आठवां Benefit

Lifestyle Benefit जी हां इसके अंतर्गत आपको Great Offers मिलते हैं Travel, Dining, shopping,wellness पर होने वाले Expenses पर Exclusive Benefits भी मिलते हैं

9) 9 वा Benefit

Contactless Card Technology जी हां आपको बिना कार्ड को Swipe करें सिर्फ दूर से मशीन के सामने लगाना है और आप का भुगतान हो गया

:- तो इस कार्ड में हमने अभी तक जाना इसके Features और Benefits को लेकिन अब हम जानेंगे इसके Fees के बारे में जो कि एक आम आदमी को इस कार्ड को लेने से पहले पता होनी ही चाहिए
Joining fee-₹999.
Annual/Renewal Fee-₹1st year Nil
2nd year -₹999 On Wards.

How to Apply For Yes First Preferred Credit Card

**चलिए आइए अब हमें जानते हैं कि इसे Apply कैसे करते हैं:-
1) आप इसके लिए Bank की official website पर जाकर आसानी से घर बैठे बिना किसी झंझट के Apply कर सकते हैं

Click Here

WWW.YESBANK.IN

2)Bank की official website पर जाकर Select करें Apply Online.
3)अपना नाम और मोबाइल नंबर से संबंधित सारी जानकारी उसमें सावधानीपूर्वक भरे
3) आपको अपना Pan Card और Income details भी जरूर भरना पड़ेगा
4) एक बार यह पूरे हो जाने के बाद आप Submit Button पर Click करें
5) आपको एक Call या SMS आ सकता है आपके Application के बारे में और अधिक जानकारी देने से संबंधित Call or SMS हो सकता है
6) जब Bank आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी से संतुष्ट हो जाएगी तब वह आपको Credit Card आपके Home Address पर By Post भेज दिया जाएगा


:- तो हमारा Topic खत्म हुआ हमने इसमें जाना इसके Features और Benefit तथा साथ ही इसके Fees को जो कि इस कार्ड को लेने से पहले पता होनी ही चाहिए

:- और आप भी तलाश में थे इस Type के credit Card को लेकर तो मैं आपको बता दूं कि अब (No Tension Because Yes Bank In Connection)

:- अगर आपको इस Card से संबंधित कुछ भी जानकारी या कोई समस्या अगर आ रही है तो हमारे द्वारा दिए गए नंबर पर Call या WhatsApp करके अपनी समस्या का तुरंत समाधान प्राप्त कर सकते हैं
:- आपको बता दें कि हमारे द्वारा ऐसी ही रोचक जानकारी समय-समय पर मिलती रहती है इसलिए आप Bankguru.in से लगातार संपर्क में रहें

7509154555
{Call or WhatsApp}. धन्यवाद