TATA IPL 2022 जीत का मंत्र

जीत के मंत्र के साथ हम एक बार फिर लेकर आए हैं आपके लिए क्रिकेट का एनालिसिस संडे धमाल में हम आपके लिए लाए हैं जीत का मंत्र आज संडे है और संडे को डबल डेकर मुकाबला रहता है। और आज के मैच की बात करते हैं तो आज दो मैच हैं पहला मैच 3:30 बजे से MI vs DC के बीच है और दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से RCB vs PBKS के बीच होना है हम आपके लिए जीत का मंत्र के साथ लाए हैं कि आप किस खिलाड़ी को अपनी टीम में चुन सकते हैं और किस को कप्तान बना सकते जिससे आप फेंटेसी में अच्छे पॉइंट कमा सकते हैं तो आइए हम नजर डालते हैं दोपहर 3:30 बजे होने वाले मैच की ओर

Mumbai Indians

Rohit Sharma

जीत के मंत्र में हम मुंबई इंडियंस से शुरुआत करते हैं 5 बार आईपीएल चैंपियन रह चुके इस टीम में एक से बढ़कर एक चैंपियन खिलाड़ी हैं
रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल कप्तान के रूप में जाने जाते हैं इन्होंने आईपीएल के करियर में 200 से अधिक मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 130 की अधिक की स्ट्राइक रेट से 4000 से अधिक रन बनाए हैं इनको आप अपनी फेंटेसी 11
मैं बल्लेबाज चुन सकते हैं और साथ ही कैप्टन भी बना सकते हैं

ईशान किशन

बिहार के रहने वाले इस लेफ्ट हैंड विकेटकीपर बेस्ट मैन ने आईपीएल से बहुत नाम कमाया है एक के बाद एक शानदार परफॉर्मेंस से उन्होंने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया पिछले सीजन इन्होंने कोई धमाकेदार पारियां खेली जिससे इनका नाम सुर्खियों में है 140 की स्ट्राइक रेट से इनके नाम 1000 से अधिक रन है आप इनको अपनी फेंटेसी लेवल में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप मैं चुन सकते हैं।

Click here to Open Axis Bank Saving Ac.

Open Sign Signage - Free vector graphic on Pixabay


kieron pollard

किरन पोलार्ड महान ऑलराउंडर में इनके गिनती होती है पोलार्ड बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी कमाल करते हैं जब टीम को विकेट की आवश्यकता होती है तो कप्तान पोलार्ड के साथ जाते हैं और जब जब यह ग्राम पर बल्लेबाजी करने आते हैं तो एक अलग ही अंदाज में बैटिंग करते हैं और सामने वाली टीम के हाथों से जीत छीन लेते है इनको आप अपनी फेंटेसी लेवल में ऑलराउंडर के रूप मैं चुन सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह

IPL में 106 मैचों में 130 विकेट अपने नाम कर चुके इस इस गेंदबाज को हर खिलाड़ी जानता है जो अपने दम पर पूरा मैच पलट सकता है । इनकी Yorker का कोई तोड़ नहीं है जब यह अपने फॉर्म में होते हैं तो एक अलग ही लेवल पर गेंदबाजी करते हैं और मैच का पूरा पासा पलट देते हैं इनको आप अपनी फेंटेसी लेवल में लेना ना भूलें और साथ ही इनको आप कैप्टन या वाइस कैप्टन भी बना सकते है ।


Dewald Brevis

18 साल के बेस्ट मैन का आईपीएल में डेब्यू टर्न है अंडर-19 में अपने बल्ले से कमाल दिखा चुके इस बल्लेबाज के पास अनुभव कोई कमी नहीं है वह ग्राउंड में हर जगह शॉट मारने में सक्षम है आप अपनी फेंटेसी लेवल में इनको बल्लेबाज के रूप में सुन सकते हैं।

Delhi Capitals

जैसा कि हमने जीत का मंत्र मैं मुंबई इंडियंस के टॉप 5 क्रिकेटर के बारे में बताया है अब हम बात करते हैं कैपिटल्स की जीत का मंत्र के साथ शुरुआत करते हैं दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत के साथ

ऋषभ पंत

शानदार विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं पिछले कुछ सालों से उन्होंने अपने बल्लेबाजी से सभी को अपनी और आकर्षित किया है जब यह बल्लेबाजी करते हैं तो गेंदबाजों को काफी हवाई यात्रा करवाते हैं और दर्शक भी यही पसंद करते हैं इनके खेलने का स्टाइल भी यूनिक है जब यह बल्लेबाजी करते हैं 150 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं
तो मैच का पूरा रुख पलट देते हैं इनको आप अपनी फेंटेसी 11 मैं बल्लेबाज चुनना ना भूलें और साथ ही इनको आप अपनी टीम का कप्तान बना सकते हैं

पृथ्वी शॉ

छोटे कद के एस राइट हैंड बल्लेबाज का आईपीएल करियर बहुत ही शानदार रहा है इन्होंने 146.3 की स्ट्राइक रेट से 1305 रन बनाए हैं अपनी बल्लेबाजी का सिक्का मनवा चुके इस बल्लेबाज में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है इनके पास बल्ले से हर जगह शॉट खेलने की क्षमता है इस बार भी DC को दिन से यही उम्मीद होगी

Click here to open Kotak 811 Bank Saving Ac.

Open Sign Signage - Free vector graphic on Pixabay


अक्षर पटेल

IPL से काफी नाम कमा चुके इस ऑलराउंडर के पास काफी अनुभव है इन्होंने IPL 109 मैच खेले हैं जिसमें 125 की स्ट्राइक रेट से 953 रन बना चुके हैं और साथ ही 7.22 की इकोनामी के साथ 95 विकेट अपने नाम कर चुके हैं यह गेंद और बल्ले के दोनों के साथ कमाल दिखाते हैं

शार्दुल ठाकुर

आइए अब हम जीत का मंत्र के साथ आगे कुछ और खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं तब बात करते हैं शार्दुल ठाकुर की उनका पिछला सीजन चेन्नई सुपर किंग के लिए बहुत ही शानदार रहा इसकी वजह से दिल्ली ने इन्हें अपनी टीम में शामिल किया अपने बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल दिखा चुके हैं उन्होंने 61 मैचों में 8.89 की इकोनामी से 67 विकेट अपने नाम किए हैं आप इस शानदार बॉलर को अपनी टीम में चुन सकते हैं जिससे आप अच्छे खासे पॉइंट बना सकते हैं

TIM seifert

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज के पास काफी अनुभव है हालांकि इनका आईपीएल करियर अभी नया है लेकिन उनके खेल पर कोई संशय नहीं कर सकता क्रिकेट ग्राउंड में इनके पास हर शॉट खेलने की क्षमता है इनका T20 करियर में काफी अच्छा रहा है इस बल्लेबाज को आप अपनी टीम का हिस्सा बना सकते हैं

जीत का मंत्र में फिलहाल इतना ही, अगले मैच की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए हमारे एक्सपर्ट लगातार तीन विश्लेषण में लगे हुए हैं जल्दी ही आपको अगले मैच की रणनीति के बारे में जानकारी देंगे।

Click here to get exclusive benefits on Refrigerator

Click here to Open Niyo X Bank Saving Ac.

Open Sign Signage - Free vector graphic on Pixabay

Leave a Comment