Stashfin

नमस्कार भाइयों,


आज मैं एक ऐसे Application को लेकर आया हूं जो कि आपके Loan लेने की Tension को पूरी तरह से खत्म कर देगा।
यह loan की दुनिया में उभरता हुआ सितारा है यह आपको बहुत हद तक मदद करने वाला साबित हो सकता है तो आपको बता दें कि इस Application का नाम है Stashfin यह आपको 5 लाख तक का लोन आसानी से provide करवाता है।
आपने इस Application का नाम तो कभी ना कभी जरूर सुना होगा।
तो दोस्तो आप इस Application को हमारे द्वारा नीचे दिये गए Click to Download Stashfin पर Click करके भी यही से download कर सकते है।

Click to download Stashfin

जब आप इस Application को Download कर लेते है और जब आप इस Application को Open करते है तब आपके सामने Location, Contacts, Phone की permissions को Allow करने को कहेगा जिसका आपको Allow कर देना है। फिर उसके बाद आपके सामने Choose language का option आएगा उसमे आपको अपनी language choose करनी है फिर आपके सामने Registration page खुलकर आएगा जिसमें आपको Facebook, Google, Mob No. तीनो option दिखेंगे आप जिससे चाहे Registration कर सकते हैं। चलिए मैं आपको सबसे पहले सरल Registration process बताने जा रहा हूं इसको आप ध्यान से सुने इसमें आपको बस इतना करना है कि अपना मोबाइल नंबर डाल कर OTP को डालकर OK पर Click करेंगे अब आपको अपनी Allow Now पर Click करनी होगी फिर उसके बाद आपको Basic Details वाला एक Page खुलेगा उसमें आपको अपना Pan Card, में मौजूद नाम, income, city इसमे मांगे जाने वाले terms& Conditions को Accept करना है। Submit करने के तुरंत बाद आपके सामने एक और Page खुले का जिसमें आपको अपना Pan Card No.,DOB, Gender, Employment type select करके Next पर Click करना है फिर आपको अपना Current Address, Pin Code सहित सब Details डालने के बाद आपको Next पर Click करना होगा आप को इन सारी Process को पूरा करने के बाद थोड़ा समय जरूर इंतजार करना पड़ेगा आपका Details Verify होने में 2-3मिनट तक लग सकता है।
वहां आपकी Loan eligibility भी Check करी जाती है आप जितना Amount तक loan के काबिल है फिर कुछ समय बाद आपके सामने Congratulations का पेज open होगा जिसमे आप कितने तक का loan अपने Stashfin में ले सकते हैं उसमें पूरा लिखा होता है।

चलिए अब हम जानते हैं आप कैसे loan के लिए Apply कर सकते हैं आगे आपको Personal Information के नाम से एक Page मिलेगा जिसको आप को पूरा भरना है जिसमें आपका Email,Adhar, Driving Licensce की Details डालकर Next पर Click करना है फिर आपके सामने Bank Details के नाम से Page खुलेगा जिसमें आपको अपना Bank Ac., IFSC Code डाल कर Next पर Click कर देना है फिर उसके बाद आपके सामने Confirmation करने के लिए एक छोटा सा Page खुलेगा जिसमें आपकी अब तक की डाली गई Details होगी उसको की तरह पढ़कर आपको Next पर Click करना है फिर उसके बाद आपको Reference details भरनी होंगी उसमें आपको अपना और अपने Friends/Relatives का कोई Contact No. Add करना होगा। No. Activate ही होना चाहिए।
उसको डालने के बाद आपको Continue पर Click कर देना है फिर Stashfin आपके Bank Ac. में एक छोटा सा Amount भेजते है जो कि आपको आपके Verify Your Bank Ac.Details वाले पेज में डालनी है। उसको डालने के बाद आपको Continue पर Click करना है फिर जब आप Continue पर Click कर देते हैं फिर बाद में आप को Kyc Details डालनी होगी

जिसमें आपका Pan Card का Photo,Selfie,Adhar front and Back photo Clear Click करके डालनी होगी इन सब चीजों को डालने के बाद आप Continue पर Click करेंगे फिर Loan Aggreement को Allow करने के बाद आपको Continue पर Click करना है फिर यह आपको 4 अंको का M PIN set करने को कहेगा जो कि आपको उस में डाल कर कर देना है फिर आपके सामने Congratulations के नाम से एक Page खोल कर आएगा जिसमें आप कितने तक का Loan अभी तत्काल में लेने के काबिल हैं उसको बताता है फिर आप अपने हिसाब से जिसको लेना चाहे उसको Select कर Apply Now पर Click करना है फिर Continue पर Click करके आपको अपनी Installment select करना है फिर आपको Get loan पर Click करना है। जब Get Loan पर Click करते है तब आपके सामने Continue का Page आएगा फिर आपको 2 से 3 घंटों में आपके loan amount को आपके Bank Ac. में Transfer कर दिए जाते है।

तो दोस्तों,यह थी Stashfin के बारे में सारी जानकारी जो कि मुझे उम्मीद है कि आपको पसंद आई होगी आप Loan को हमारे द्वारा दी गई Click to Apply Stashfin Loan पर Click करके Directly यहीं से Apply कर सकते हैं।

Click Here to Apply Stashfin Loan

अगर आपको Stashfin से संबंधित कुछ भी जानकारी लेनी हो या कोई समस्या आ रही हो तो आप हमारे द्वारा दी गई Helpline No. पर Call या Whatsapp करके अपनी समस्या का समाधान तुरंत प्राप्त कर सकते है।
हमारे द्वारा ऐसी ही जानकारी समय-समय पर मिलती रहती है इसलिए आप www.bankguru.in से लगातार जुड़े रहे।
7509154555
(Call or Whatsapp)

Thanks.