Spice Money

स्पाइस मनी भारत की सबसे बड़ी और ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने वाली सबसे पुरानी कंपनी है, इस कंपनी का शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल फाइनेंसियल और रिटेल सेवा में महत्वपूर्ण योगदान है, फिलहाल कंपनी के 7 लाख से अधिक रिटेलर कार्य कर रहे हैं, कंपनी का दावा है कि वर्तमान में लगभग 10 करोड़ जनता को इन की सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। जनवरी 2021 में कंपनी ने स्पाइस मनी तो लाइफ बनी campaigne लांच किया था, कोरोना महामारी के बीच इनके कार्यकर्ताओं ने कोरोनावायरस के रूप में कार्य किया और वित्तीय सेवाओं को आम जनता तक पहुंचाया, जैसा कि आपको पता ही होगा कि इनके ब्रांड एमेस्टर भी सोनू सूद हैं जो कि समाज सेवा में हमेशा आगे रहते हैं, कंपनी without investment रिटेलर एप provide करवाती है इसका फायदा प्रवासी मजदूर किराना स्टोर के मालिक नौकरी की तलाश कर रहे लोग घर संभालने वाली महिला और युवा ग्रेजुएट

Spice Money AEPS (Adhar Enabled Payment System)

स्पाइस मनी के माध्यम से आधार कार्ड के माध्यम से कैश विड्रोल कर सकते हैं बैलेंस इंक्वायरी कर सकते हैं एवं कैश डिपॉजिट कर सकते हैं, यदि कस्टमर का आधार कार्ड उसके खाते से लिंक है तो यह सुविधा आप अपने ग्राहक को दे सकते हैं।यहां पर आप बायोमेट्रिक की सहायता से सुरक्षित लेनदेन कर सकते हैं

Money Transfer

स्पाइस मनी पर बहुत बड़े नेटवर्क के माध्यम से भारत की सभी बैंकों के बीच अपना रुपया ट्रांसफर कर सकते हैं यह प्रक्रिया बहुत ही सुरक्षित होती है स्पाइस मनी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा स्वीकृत वॉलेट है इस वॉलेट से यदि आप किसी को पैसा भेजते हैं तो उसके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जनरेट होता है जो इसको बहुत ही सुरक्षित बना देता है

mini ATM

स्पाइस मनी में आप मिनी एटीएम की मदद से नगद भुगतान करने की सुविधा भी मिलती है मिनी एटीएम RUPAY CARD, MASTER CARD, VISA CARD के द्वारा कैश विड्रोल कर सकते हैं इस सुविधा से ग्राहक को एटीएम के बाहर लंबी लाइन लगाने की कोई जरूरत नहीं होती है

Cash collaction Center

स्पाइस मनी कैश कलेक्शन सेंटर में नगदी जमा कर सकते हैं जहां आप स्पाइस मनी एजेंट ग्राहक अपने प्रीमियम EMI आदि भी जमा करा सकते हैं यह सेवा कम समय में ज्यादा मुनाफा करने का अनूठा अवसर प्रदान करती है

BBPS (bharat bill payment system)

बीबीपीएस का पूर्ण रूप ( भारत बिल पेमेंट सिस्टम है) इसके माध्यम से आप पानी बिजली गैस डीटीएच मोबाइल आदि बिलों का भुगतान घर बैठे ही कर सकते हैं इसके द्वारा Fasteg Tax ,LIC प्रीमियम जैसे कई सेवाओं का भुगतान बड़ी आसानी से कर सकते हैं यह सुविधा स्पाइस मनी को सबसे अलग व अच्छा बना देती है

Adhar Pay

स्पाइस मनी आधार सुविधा का मतलब होता है की ग्राहक अपने आधार नंबर ब, फिंगरप्रिंट की सहायता से कैशलेस भुगतान स्वीकार कर सकता है यह सुविधा निशुल्क ब बहुत ही सुरक्षित ,आसान तथा बहुत तेजी से होती है जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को पहुंचता है

Prepaid Card

प्रीपेड कार्ड स्पाइस मनी उपयोगकर्ताओं के लिए एक नया आईडिया कहा जा सकता है स्पाइस मनी प्रीपेड कार्ड का उपयोग ऑनलाइन आइटम खरीदने या अपने किसी भी प्रकार के बिलों का भुगतान करने के लिए किया जा सकता है ।