RRR Film 2022

RRR Film Kaisi hai in Hindi

RRR इसका मतलब रूद्रम रमण रुधिरम है अंग्रेजी में इसको राइज रोर रिवॉल्ट का नाम दिया गया है दर्शकों द्वारा इसकी बाहुबली से तुलना की जा रही है वायसराय की पत्नी और अफसर जंगल से आदिवासी भीलों का नायक है भीम एनटी रामा राव जूनियर वाहे एक बच्ची को वापस देने के लिए दिल्ली आया है मगर उसे पता नहीं है कि बच्ची कहां मिलेगी इधर अंग्रेजों की पुलिस में ( राम) रामचरण सबसे बहादुर और ताकतवर अंग्रेजों को पता चलता है कि भीलो का नायक दिल्ली आया है वह वायसराय तथा उसके परिवार के लिए खतरा बन सकता है राम की जिम्मेदारी होती है कि वह भी भीलो को जिंदा या मुर्दा अंग्रेजों के सामने पेश करें अब यह दोनों तरफ की लड़ाई छिड़ जाती है हालात की वजह से दोनों दोस्त बन जाते हैं अपनी सच्चाई एक दूसरे से छुपाते हुए दोनों ही अपने लक्ष्य पर लगे रहते हैं क्या होगा इस कहानी का अंजाम और किसे मिलेगी कामयाबी और किसको ना कामयाबी साबित होगी यह सब देखना दिलचस्प होगा।

RRR Film Starcast in Hindi

१)जूनियर एनटीआर-कोमाराम भीम के रूप में
२) राम चरण अल्लूरी -सीतारामा राजू के रूप में
३) आलिया भट्ट-सीता के रूप में
४) अजय देवगन-कैमियो
५) समुथिरकानी
६) राहुल रामकृष्ण
७) स्पंदन चतुर्वेदी-युवा सीता के रूप में
८) रे स्टीवेंसन-स्कॉट के रूप में
९०) ओलिविया मॉरिस-जेनिफर के रूप में
११) एलिसन डूडी-लेडीज कोट के रूप में
यह है इस फिल्म के मुख्य किरदार जो कि आपको बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे।और साथ ही आपका भरपूर मनोरंजन भी करेंगे।

RRR Film Review in Hindi

3 घंटों से भी ज्यादा लंबी फिल्म में आपको स्पेशल इफेक्ट्स और सेट पर धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा। अपनी सीमाएं उजागर करते हुए इस फिल्म में सितारों का रौद्र रूप भी देखने लायक है केवी विजेंद्र प्रसाद की कथा और राजामौली की कथा उनके मुख्य पेज हैं फिल्म में राम का अंग्रेजों की पुलिस में जाना और अपने लक्ष्य को बड़ी चतुराई के साथ हासिल करना इस फिल्म में प्रमुख तरीके से दिखाया गया है राम के साथ आलिया भट्ट के चक्कर कोउन दोनों के बीच चलने वाले प्रेम प्रसंग को भी बड़े अच्छी तरीके से उजागर किया है राजामौली ने इस फिल्म में अपनी अत्यधिक और भरपूर मनोकामनाएं और कल्पनाएं सिद्ध की है।राजामौली ने अपने इस प्रसंग को भी बड़ी अच्छी तरीके से बहुत ही लंबा खींचा है इसलिए तो पुलिस अफसर राम को अंतिम दृश्य में भी भगवान राम के गेटअप में हीदिखाया गया है बंदूक पिस्तौल दोनों के बीच राम अचानक बंदूक छोड़ धनुष बाण से लैस अंग्रेजी पुलिस तथा अफसरों को धराशाई करते हुए नजर आए हैं अंतिम चरण में राजामौली ने भगवान राम के रूप में राम को आदिवासियों का उदारक भी बताया है।जंगल के निवासियों की लड़ाई पूंजी पतियों सरकार के खिलाफ जारी इस फिल्म में दिखाई गई है इस फिल्म में ना तो पूंजीपति है और ना ही सरकार लेकिन फिर भी इस तरह से पूंजीपतियों और सरकार के बीच का संबंध राजामौली ने एक तीर से दो निशाने करते हुए नया आ रहे हैं। पूरी फिल्म में अंग्रेजों के प्रति नायकों की लड़ाई को दिखाया गया है फिल्म में सबसे ज्यादा प्रभाव छोड़ने वाले किरदार का नाम है जूनियर एनटीआर जोकि कोमाराम भीम के किरदार में नजर आए हैं चाहे वह अख्तर हो या भीम अपने अलग अलग अंदाज में देखे गए हैं। इस फिल्म में सबसे ज्यादा प्रभाव छोड़ने वाले जूनियर एनटीआर ही है राम चरण कंधे से कंधा मिलाकर उनका सहयोग करते हुए नजर आए हैं अजय देवगन और आलिया भट्ट ग्लैमर हीन भूमिकाओं में दिखाई दी हैदक्षिण भारत में आलिया भट्ट बाहरी चारों जैसी दिखाई दी है इस फिल्म को सिर्फ राजामौली ने अपने उत्सुकता और कल्पनाशीलता से दर्शाया है।

RRR Film Budget and Box Office Earning

यह फिल्म 400 करोड़ के बजट से बनाई गई है यह फिल्म अपने जबरदस्त और बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत रही है बात करें पहले दिन की कमाई की तो 25 मार्च 2022 को इस की पहले दिन की कमाई 130 करोड़ हुई जो की अनुमानित कमाई से 110 करोड़ रुपए ज्यादा है और वही 26 मार्च 2022 को इस की टोटल कमाई ₹900000000 हुई जो कि इसकी अनुमानित कमाई से ₹500000000 ज्यादा है बात करें इसके प्रदर्शन की तो दर्शक बहुत ही बेताबी से इस फिल्म का आनंद उठाते हुए नजर आ रहे हैं पहले दिन की कमाई 40 करोड़ अपेक्षा की जा रही थी लेकिन इसके अपेक्षित कमाई से 110 करोड़ रुपए ज्यादा कमाई कर इसमें पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस में 800 करोड़ की एंट्री में आने वाली फिल्म की संभावना दरशादी है ।अगर फिल्म ऐसे ही कमाई कर दी रही अगर यह फिल्म ऐसी ही प्रॉफिट जनरेट करती रही तो आने वाले 7 दिन के अंदर अंदर यह फिल्म 800 करोड़ के टारगेट को पार कर अपनी मुख्य जगह बना लेगी। और बात करें इंडियन बॉक्स ऑफिस में सबसे ज्यादा और सबसे जल्दी कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन जाएगी।

Click here to get Exclusive Benefits on Refrigerators

Leave a Comment