PNB ONE – संपूर्ण बैंकिंग

पीएनबी वन पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए एक मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन है, एक ही एप्प पर सभी बैंकिंग सुविधाएं आपको यहां मिल जाती हैं, यह एप्प आपको बिना बैंक शाखा में जाए और 24 घंटे बैंकिंग सेवाएं देने में सक्षम है, यह पीएनबी द्वारा ग्राहकों को दिया जाने वाला एक फ्री ऐप है एवं सुरक्षित है जिसमें आप ना केवल एमपिन और ओटीपी से सुरक्षित है बल्कि बायोमेट्रिक से भी आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को आप प्ले स्टोर या एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
डाउनलोड लिंक आपको नीचे मिल जाएगा।

पीएनबी वन में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

PNB ONE Registration With ATM (Debit Card)

1) एप डाउनलोड करने के बाद आपको कुछ इस तरह इंटरफेस दिखाई देगा

2) यहां पर आपको Proceed to login पर क्लिक करना है फिर आपको इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा

3) अब आपको यूजर आईडी वाले ऑप्शन को खाली छोड़कर न्यू यूजर पर क्लिक करना है। तब आपको तो ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से यदि आपके पास एटीएम है तब आपको पहला ऑप्शन चुनना है और यदि आपके पास एटीएम नहीं है तब आपको दूसरा वाला ऑप्शन चुनना है।

4)मान लीजिए आपके पास एटीएम है और आपने पहला ऑप्शन चुना तब आपको एक नोटिस दिखाई देगा जहां पर इस ऐप से संबंधित जानकारियां आप को दी गई होती हैं, तत्पश्चात आपको नीचे दिए गए कंटिन्यू टैब पर क्लिक करना है।

5) फिर आपको सबसे पहले अकाउंट नंबर डालना है

6) उसके नीचे आपको दो ऑप्शन दिए गए हैं जिसमें से आप अपनी सुविधा अनुसार जो ऑप्शन चुनना चाहे उसे चुनकर कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे

7) कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो ऑप्शन आएगा उसमें आपको अपने डेबिट (ATM)कार्ड का नंबर डालना है और एटीएम का (PIN) पासवर्ड डालना है।

8)फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा वह आपको यहां पर डालना होगा।

9) फिर उसके बाद आपको TPIN सेट करने का ऑप्शन आएगा अब आप यहां पर जो आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी 4 अंकों का TPIN सेट कर सकते हैं।

10) टीपिन सेट करते ही आपको रजिस्टर्ड सक्सेसफुली का मैसेज आएगा उसके नीचे आपको कस्टमर आईडी शो होगी वही आपका यूजर आईडी है जो कि आपको ऐप ओपन करते समय यूजर आईडी में डालना होगा।

अब आपका पीएनबी वन एप यूज करने के लिए रेडी है आपको एक बार आपको रिओपन करना होगा फिर user-id में आपको अपनी कस्टमर आईडी डालना है जो सक्सेसफुली के दौरान आपको मैसेज के नीचे शो हो रही थी यदि आपने नोट नहीं कर पाया है तो आपको अपनी पासबुक में अकाउंट नंबर के ऊपर कस्टमर आईडी मिल जाएगी।

PNB ONE Registration Without ATM (Debit Card)

यदि आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है या आपका डेबिट कार्ड गुम हो गया है तब आप PNB ONE पर किस प्रकार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

1) आपको Proceed to login पर क्लिक करना है.

2) फिर आपको user-id पर क्लिक ना करते हुए New User पर क्लिक करना है

3) जहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे उसमें से आपको नीचे वाला ऑप्शन विदाउट डेबिट कार्ड रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है

4) फिर आपको इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा जिसमें आपको नीचे CONTINUE पर क्लिक करना है

5) फिर आप रजिस्टर्ड वाले पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको सबसे पहले अपना अकाउंट नंबर डालना है
उसके नीचे आपको पैन कार्ड का ऑप्शन दिया गया है वहां पर आपको पैन कार्ड नंबर Fill करना है
यदि आपका 0 बैलेंस (Jandhan) खाता है तब आपको बगल में दिए हुए ऑप्शन ऑफीशियली वैलिड डॉक्युमेंट पर क्लिक करना है याद रहे 0 बैलेंस (Jandhan) वाले खाते में पैन कार्ड लिंक नहीं होता है इसलिए आपको यहां पर आधार नंबर डालना पड़ेगा।
उसके नीचे आपको डेट ऑफ बर्थ का ऑप्शन मिलेगा जहां पर आपको अपनी जन्मतिथि आधार कार्ड के अनुसार डालना है।
और फिर कंटिन्यू पर क्लिक करना है।

1) उसके बाद आपको चार प्रश्नों के उत्तर पूछे जाएंगे जिनमें से आपको दो के उत्तर देना अनिवार्य है।

i) Submit Your Registered Mail ID?

ii) Submit Your Nominee name and relation?

iii) Your Last debit amount and date?

iv) Last Cheque you used Cheque amount? and cheque number?

इनमें से किसी दो प्रश्नों के उत्तर आपको देना है 0 बैलेंस यानि जनधन खाता वाले केवल नॉमिनी नेम और Last Debit Amount डाल सकते हैं क्योंकि 0 बैलेंस में ना ही चेक बुक होती है और ना ही ईमेल आईडी रजिस्टर्ड होती है। सेविंग और करंट अकाउंट वाले चारों में से किसी भी ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं कोई दो।

6) फिर उसके बाद आपको TPIN सेट करने का ऑप्शन आएगा अब आप यहां पर जो आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी 4 अंकों का TPIN सेट कर सकते हैं।

7) टीपिन सेट करते ही आपको रजिस्टर्ड सक्सेसफुली का मैसेज आएगा उसके नीचे आपको कस्टमर आईडी शो होगी वही आपका यूजर आईडी है जो कि आपको ऐप ओपन करते समय यूजर आईडी में डालना होगा।

अब आपका पीएनबी वन एप यूज करने के लिए रेडी है आपको एक बार आपको रिओपन करना होगा फिर user-id में आपको अपनी कस्टमर आईडी डालना है जो सक्सेसफुली के दौरान आपको मैसेज के नीचे शो हो रही थी यदि आपने नोट नहीं कर पाया है तो आपको अपनी पासबुक में अकाउंट नंबर के ऊपर कस्टमर आईडी मिल जाएगी।

Thanks for Read full article If you have any problem in this process pls contact whatsaap number 7509154555