PMSBY
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना यह भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लांच की गई एक सफल योजना है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 9 मई 2015 को लांच की गई थी। इस योजना के अंतर्गत विकलांग व्यक्ति या उसके मरने के बाद उसके द्वारा बनाए गए नॉमिनी को आर्थिक लाभ प्रदान किया जाता है।
PMJJBY
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 2015 में लांच की गई एक सफल योजना है इसके अंतर्गत व्यक्ति के मरने के बाद उसके द्वारा बनाए गए नॉमिनी को आर्थिक लाभ प्रदान किया जाता है।

PMJJBY का उद्देश्य
जो लोग चाहते हैं कि उनके मरने के बाद उनके परिवार को एक आर्थिक सुरक्षा प्रदान हो तो वह लोग अपना 18 से 50 वर्ष की उम्र के बीच में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना करा सकते हैं और उनके मरने के बाद उनके परिवार को ₹200000 की राशि प्रदान की जाएगी यह उस गरीबी और आर्थिक तंगी में एक बहुत बड़ी मदद साबित होगी यह इस योजना का उद्देश्य है।
PMSBY का उद्देश्य
जो मध्यम वर्ग के व्यक्ति और गरीब परिवार से आने वाले तथा भारत के सभी नागरिक जिनको भी अपनी आर्थिक सुरक्षा लेनी हो वह इस योजना मैं भाग लेकर अपने आप को लाभान्वित कर सकता है। यह बीमा योजना 18- 70 वर्ष की उम्र के व्यक्ति के लिए है जिसमें स्थाई विकलांगता भी शामिल है अगर व्यक्ति 18 से 70 वर्ष की उम्र में इस योजना के लिए अप्लाई करता है और बीच में कहीं उसकी मृत्यु या विकलांग हो जाता है तो उसको ₹200000 का अनुदान प्राप्त होता है। यह उस विकलांग व्यक्ति और उसके परिवार के लिए बहुत बड़ी मदद साबित हो सकती है।

PMSBY के लाभ
1) इसमें आपकोAccidental Insurance Coverage की सुविधा मिलती है।
2) इसमें पॉलिसी धारक को किसी दुर्घटना में स्थाई विकलांगता को प्राप्त करने पर ₹200000 की अनुदान राशि प्राप्त होती है।
3) इसमें पॉलिसी धारक कि अगर मृत्यु भी हो जाती है तो पॉलिसी धारक के द्वारा बनाए गए नॉमिनी को ₹200000 की राशि दी जाती है।
4) इस योजना का लाभ 18 से 70 साल तक का व्यक्ति आराम से उठा सकता है।
5) ₹12 का छोटा सा सालाना प्रीमियम भी एक बहुत बड़ा लाभ ही है।
6) इस योजना के अंतर्गत आपको Tax में भी छूट मिल जाती है।
PMJJBY के लाभ
1) इसमें पॉलिसी धारक को Accidental और Death Insurance का Full Coverage मिल जाता है।
2) इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी धारक की मृत्यु के बाद उसके द्वारा बनाए गए नॉमिनी को ₹200000 की राशि प्राप्त होती है।
3) इस योजना में बहुत छोटा सा ₹330 का वार्षिक प्रीमियम भरना पड़ता है।
4) इस योजना के अंतर्गत आपको Tax में भी छूट मिलती है।
5) इस बीमा की अवधि सिर्फ 1 जून से 31 मई ही है।
6) प्रीमियम की राशि खाताधारक के बचत खाते से ऑटो डेबिट की सुविधा के माध्यम से अपने आप काट ली जाती है। इसके भुगतान के लिए आपको अलग से बैंक जाने की भी जरूरत नहीं है।
7) इस योजना का लाभ 18 से 50 तक साल का व्यक्ति भी उठा सकता है।

PMSBY की पात्रता
1) इस योजना के तहत पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 से 70 साल होनी अनिवार्य है।
2) इसके अंतर्गत पॉलिसी धारक को प्रतिवर्ष ₹12 का प्रीमियम भुगतान करना अनिवार्य है।
3) पॉलिसी धारक केवल एक ही बैंक के एक ही बचत खाते द्वारा इस योजना का लाभ उठा सकता है।
4) पॉलिसी धारक को हर साल 31 मई से पहले ऑटो डेबिट के लिए बैंक खाते में एक निश्चित प्रीमियम राशि जमा करना अनिवार्य है।
5) इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑटो डेबिट फीचर को बैंक जाकर लागू करना भी अनिवार्य है।
PMJJBY की पात्रता
1) इस योजना काला उठाने के लिए व्यक्ति की आयु 18 से 50 साल होना अनिवार्य है।
2) इसके अंतर्गत पॉलिसी धारक को प्रतिवर्ष ₹330 के प्रीमियम का भुगतान करना अनिवार्य है।
3) पॉलिसी धारक के पास एक बचत खाता भी होना चाहिए।
4) पॉलिसी धारक को हर साल 31 मई से पहले ऑटो डेबिट के लिए बैंक खाते मैं वार्षिक प्रीमियम जितनी राशि जमा करना अनिवार्य है।
5) इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑटो डेबिट फीचर को बैंक में जाकर चालू कर आना अभी अनिवार्य है।

Click here to Open Demat Account sitting at home
[metaslider id=”3296″]PMSBY और PMJJBY के Documents Requirements
1) आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
2) पहचान पत्र का भी होना अनिवार्य है।
3) सेविंग बैंक अकाउंट पासबुक भी होना चाहिए।
4) मोबाइल नंबर आधार कार्ड और बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
5) दो फोटोग्राफ पासपोर्ट साइज होना चाहिए।

PMSBY और PMJJBY में अंतर
1)PMSBY में सिर्फ 12 रुपए का वार्षिक प्रीमियम भरना पड़ता है जबकि PMJJBY में 330 रुपए का वार्षिक प्रीमियम भरना पड़ता है।
2)PMSBY में 18 से 70 साल तक के लोग इस योजना से लाभ उठा सकते हैं जबकि PMJJBY में 18 से 50 साल तक के लोग ही इस योजना से लाभ उठा सकते हैं।
3)PMSBY में दुर्घटनाजनित स्थाई विकलांगता भी शामिल है मतलब कि अगर आप की दुर्घटना में मृत्यु नहीं होती है और आप सिर्फ हमेशा के लिए विकलांग भी हो जाते हैं तब भी आपको यह योजना 200000 रुपए की राशि प्रदान करने वाली है जबकि PMJJBY में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है इसमें आप के देहांत के बाद ही आपके द्वारा बनाए गए उत्तराधिकारी को इस योजना से मिलने वाली राशि प्राप्त होती है। मतलब कि अगर आप मरते मरते बच भी गए या कहें कि स्थाई विकलांग भी हो गए तो आपको एक चवन्नी भी नहीं मिलने वाली है मतलब कि आपकी स्थाई विकलांगता बेकार चली जाने वाली है।
PMSBY और PMJJBY में समानताएं
1)PMSBY योजना भारत सरकार के द्वारा 2015 में शुरू की गई थी वही PMJJBY भी मोदी सरकार के द्वारा 2015 में शुरू की गई थी।
2)PMSBY में लाभ उठाने की न्यूनतम आयु 18 साल है वही PMJJBY में भी लाभ उठाने की न्यूनतम उम्र 18 साल है।
3) PMSBY में आपके खाते से Auto Debit system के द्वारा ही आपके प्रीमियम का भुगतान किया जाता है वही PMJJBY में भी आपके खाते से Auto Debit system के द्वारा ही आपके प्रीमियम के भुगतान किए जाते हैं।
4)PMSBY में subscriber के मरने के बाद भी पैसा नॉमिनी को दिया जाता है वही PMJJBY में भी subscriber के मरने के बाद पैसा नॉमिनी को दिया जाता है।
5) दोनों ही योजनाओं की बीमा अवधि 1 जून से 31 मई है।
6) दोनों ही योजनाओं में एक बैंक से एक ही बचत खाते द्वारा इसका लाभ प्राप्त उठाया जा सकता है।
7) दोनों ही योजनाओं में सुनिश्चित ₹200000 की राशि प्रदान की जाती है।
8)आपको दोनों ही योजनाओं को हर साल Renew भी करना पड़ेगा।
How to Apply For PMSBY
बैंक के द्वारा
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए ऊपर बताए गए दस्तावेजों को साथ में लेकर अपनी बैंक में जाना है वहां पर जाकर अपने सारे दस्तावेजों को Form के साथ Attach कर Form में अपनी सारी जानकारी को भरकर बैंक में जमा करना है। बैंक कर्मचारियों द्वारा आपका इस योजना में सफलतापूर्वक नामांकन होने पर आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
अपनी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के द्वारा
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए ऊपर बताए गए दस्तावेजों को साथ में लेकर अपनी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में ऊपर बताए गए दस्तावेजों को साथ में लेकर जाना है वहां पर जाकर आपको इस योजना के लिए अप्लाई करना है ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारियों द्वारा आपसे कुछ जानकारी ली जाएंगी उन को पूरा कर आपका इस योजना में नामांकन कर लिया जाएगा। आपको एक नामांकन सर्टिफिकेट पकड़ा दिया जाएगा।
How to Apply For PMJJBY
बैंक के द्वारा
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए ऊपर बताए गए दस्तावेजों को साथ में लेकर अपनी बैंक में जाना है वहां पर जाकर अपने सारे दस्तावेजों को Form के साथ Attach कर Form में अपनी सारी जानकारी को भरकर बैंक में जमा करना है। बैंक कर्मचारियों द्वारा आपका इस योजना में सफलतापूर्वक नामांकन होने पर आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
अपनी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के द्वारा
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए ऊपर बताए गए दस्तावेजों को साथ में लेकर अपनी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में ऊपर बताए गए दस्तावेजों को साथ में लेकर जाना है वहां पर जाकर आपको इस योजना के लिए अप्लाई करना है ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारियों द्वारा आपसे कुछ जानकारी ली जाएंगी उन को पूरा कर आपका इस योजना में नामांकन कर लिया जाएगा। आपको एक नामांकन सर्टिफिकेट पकड़ा दिया जाएगा।

How to Pay Premium in PMSBY
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का भुगतान आप आप सीधे अपने खाते से ऑटो डेबिट की फैसिलिटी द्वारा कर सकते हैं। इसके लिए बस एक छोटा सा काम करना होता है आपको बैंक में जाकर इसको इस फैसिलिटी को चालू कर आना होता है जिससे आपके खाते से अपने आप पैसे कटते रहते हैं आपको इस योजना के प्रीमियम के भुगतान को करने के लिए अलग से बैंक में जाकर लाइन लगाने की जरूरत नहीं है।
How to Pay Premium in PMJJBY
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का भुगतान आप सीधे अपने खाते से ऑटो डेबिट की फैसिलिटी द्वारा कर सकते हैं इसके लिए बस एक काम करना होता है जो कि आपको बैंक में जाकर इस फैसिलिटी को चालू कर आना होता है जिससे आपके खाते से आपके इस योजना के वार्षिक प्रीमियम की राशि अपने आप कटती रहती है। इसके लिए आपको अलग से बैंक में जाकर लाइन लगाकर इसी योजना के प्रीमियम को भरने की जरूरत नहीं है।