Paytm Money

Hello friends,

आज मैं आपको Demat Account के इस section में एक बहुत ही अच्छे और बहुत ही अनोखे नए नवेले और कहे कि उभरते हुए Brokerage firm के बारे में आपको बताने जा रहा हूं जिसका नाम शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा इस Brokerage Firm का नाम है Paytm Money जी हां इस Brokerage firm के बारे में आपको बताने से पहले बताना चाहूंगा कि यह Brokerage firm Pay Tm के द्वारा पूरी तरह संचालित और पूरी तरह प्रमाणित है। तो चलिए बिल्कुल देरी ना करते हुए जान लेते हैं इसके Features & Benefits के बारे में:-

Click to Download Paytm Money

पहला Feature


Free equity Delivery Facility मतलब कि आपको Directly Equity delivery करने पर 0 brokerage Charge की जाने वाली है। अगर आप कोई Stock खरीदते हैं और उसकी आप Buying Fully Cash & Delivery मैं करते हैं तो उसके ऊपर आपको कोई Charge नहीं देना मतलब कि आप कितनी भी Delivery करवाये Charges आप पर ₹1 भी नहीं लगने वाला है।Paytm money में यह feature भी आपको मिल जाता है।


दूसरा Feature


0 Commission Mutualfunds जी हाँ आप यहाँ से 0 Commission पर Mutual Funds की खरीद भी बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं इसमें Paytm Money को आपको 1 रूपया भी Commission नहीं देना पड़ेगा आपका Fully Buying Commission free होने वाली है।Mutual fund की खरीद अब Paytm money ने बहुत सस्ती कर दी है।


तीसरा Feature


₹10 on Any Trade जी हाँ Paytm Money के इस Feature को Industry में सबसे कम माना जा रहा है कोई और Brokerage firm शायद ही आपसे इतना कम Brokerage Charge लेने को कहेगा।Paytm Money आपके सभी trade & Instrumemt पर सिर्फ ₹10 per executed order fee charge करने वाला है।


चौथा Feature


Digitalisation जी हां Account opening के इस Feature को इसमें उजागर करना इसलिए जरूरी था क्योंकि Customers को पता चले कि Paytm Money fully digital online account opening करवाता है Customers अपनी सभी Details डाल और उसमें e kyc कर बड़ी ही आसानी से Account Opening करा सकता है। आपको बता दें कि इस Account को आप जब चाहे तब ऑनलाइन ही बंद करा सकते हैं।


पांचवा feature


Exclusive Platform इस पर आप कई तरीकों से अपनी Investment को Paytm Money के साथ कर सकते है।इस Platform पर आप Digital Gold भी बड़ी ही आसानी से खरीद सकते है।
Digital Gold physical Gold से ज्यादा safe & Secure है इसके गिरने या चोरी होने का कोई डर नहीं है।
आप ETF, IPO, NPS Retirement fund में भी अपना पैसा Invest कर अपने पैसे को अपने बुढ़ापे के लिए बचा कर रख सकते हैं। Paytm Money पर एतफ,IPO, NPS, का option रख Paytm money ने अच्छा दाँव खेला है।


हम जानते हैं इसमे लगने वाले Fees & Charges को जो कि बताएंगे कि Paytm Money कितना Cost efficient है।
Paytm Money के Fees & Charges है जो कि इस प्रकार है:-


Paytm Money Account Opening Charges
Trading Ac. Opening Charges-(One time)-₹200.
Trading Ac. Maintainace Charges(AMC)-₹300.
Demat Ac. Opening Charges onetime-0.
Demat Account Maintaince Charges(AMC)-0.
Equity Delivery-0.
Equity Intraday-Lower of 0.05% or ₹10/order.
Equity Futures-₹10/Per executed order.
Equity Options-₹10 /per executed order.


Paytm Money Demat Charges
1)Stamp Charges-0.
2)AMC Charges-0.
3)Custody-0.
4)Transaction Charges-0.
5)Dp Charges on sell-₹10/Crore.
6)off Market Transaction-₹10 peर ISIN.
7)Demat Commission-₹250 per 100 Shares.
8)Remat-₹250/100 shares+Depositary Charges.
9)Physical Statement-₹300 per request + ₹300 Courier Charges.
10)Modification In AMC-₹25 Per request.

Click to open Paytm Money Demat Account


अगर आपको Paytm Money से संबंधित कुछ भी जानकारी चाहिए या कोई समस्या आ रही हो तो आप पूर्णता हमारे द्वारा दिए गए Helpline no. पर Call or whatsapp कर अपनी समस्या का तुरंत समाधान प्राप्त कर सकते हैं आपको बता दें कि हमारे द्वारा ऐसी ही जानकारी समय-समय पर मिलती रहती है इसलिए आप www.bankguru.in से लगातार संपर्क में रहें।
(CALL OR WHATSAPP)
7509154555 Thanks