हमारे देश भारत को आर्थिक रूप से समावेशी बनाने के लिए Paynearby की शुरुआत अप्रैल 2016 में की गई इसका कार्य b2b मॉडल व c2b मॉडल के द्वारा किया जाता है paynearby डिजिटल पेमेंट या कहा AEPS सुविधा से कार्य करती है जो स्थानीय समुदाय ग्रामीण समुदाय को डिजिटल बैंकिंग का कार्य करने की अनुमति देती है भारत में लगभग 17000 पिन कोड पर नगद जमा निकासी ,मनी ट्रांसफर, बीमा भुगतान,यात्रा जैसी सुविधाओं का लाभ आपको देती है।

Services
Paynerby आपको कई प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराती है जो सरल और बहुत काम की होती हैं यह सुविधाएं कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल में उपयोग कर सकता है ।

AEPS(Adhar Enable Payment System)
इस सुविधा में आप अपने आधार कार्ड नंबर के सहायता से किसी भी बैंक में लेन देन कर सकते हैं Paynearby AEPS Service के द्वारा आप अपने बायोमेट्रिक से नगद जमा निकासी कर सकते हैं इस सुविधा का लाभ आपको तब ही मिलेगा जब आपका आधार कार्ड नंबर बैंक में लिंक होना चाहिए ।

Money Transfer
Paynearby आपको मनी ट्रांसफर सुविधा भी उपलब्ध कराता है इस सुविधा से आप एक खाते से दूसरे खाते अपना रुपया भेज सकते हैं इसके बदले में आपको Paynearby द्वारा एक अच्छा कमीशन मिल सकता है यह सुविधा आपके लिए बहुत अच्छा साधन है ।

Bill Payment
Paynearby बिल पेमेंट सिस्टम में आप अपनी जरूरतों के सभी बिलों का भुगतान बहुत ही आसानी से कर सकते हैं जिसमें आपको Cash Back ऑफर अभी मिलता है यह सुविधा आपको Electricity Bill,Water Bill यात्रा सभी तरह के बिलों का भुगतान करने में सहायक होती है।