NOVOPAY SOLUTION PRIVATE LIMITED

About Novo pay

डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में Np ने 2014 में शुरुआत की ,NP का पूरा नाम है NOVOPAY सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड वर्तमान में कंपनी के 2 लाख से अधिक रिटेलर हैं और सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं ,इनका मुख्य कार्यालय बेंगलुरु में स्थित है।कंपनी पिछले 7 वर्षों से वित्तीय लेनदेन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है एवं आम जनता और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करवाना एवं वित्तीय सहायता प्रदान करना जैसे कार्य कर रही है।

NovoPay Services

Adhar ATM

हमारा आधार कार्ड ही हमारा एटीएम होता है यानी कि हमारे खाते में जो भी पैसे हैं हम आधार कार्ड के माध्यम से NOVOPAY के रिटेलर पॉइंट पर जाकर अपने खाते से withdrawal कर सकते हैं यदि आप novopay की आईडी लेकर कार्य करते हैं तो आप ग्राहक को कैश विड्रोल की सुविधा प्रदान कर सकते हैं।एवं इसके अतिरिक्त आप यहां पर कस्टमर का बैलेंस इंक्वायरी एवं मिनी स्टेटमेंट भी निकाल सकते हैं जो कि लगभग अभी सभी बैंकों ने चालू कर दिया है।

money transfer

इस सुविधा के अंतर्गत आप किसी भी ग्राहक के खाते में पैसे भेज सकते हैं यह IMPS सुविधा के तहत तुरंत अकाउंट होल्डर के खाते में पहुंच जाते हैं।आप अपने ग्राहक से निर्धारित शुल्क लेकर उसके खाते में मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।

Bill payments

इस सर्विस के माध्यम से आप किसी भी कंपनी का पोस्टपेड बिल या गैस बिल और बिजली का बिल आदि भर सकते हैं, और अपने कस्टमर को एकत्रित सर्विस प्रदान कर सकते हैं। इसके अलावा यदि किसी ग्राहक ने किसी भी कंपनी से लोन लिया है तो वह उसकी किस्त भी यहां से भर सकता है जिसका कमीशन भी आपको मिलेगा एवं किसी भी वाहन का फास्टैग रिचार्ज भी कर सकते हैं।

Cash service

जो भी कंपनियां कैश कलेक्शन का काम करती हैं वह अपने कर्मचारियों के माध्यम से कैश कलेक्ट करते हैं, लेकिन बार-बार उसे बैंक में जमा करवाना संभव नहीं होता है इसलिए यह कंपनियां NOVOVPAY से जुड़ी हुई हैं और इनके जो भी कर्मचारी मार्केट से कलेक्शन करते हैं वह NOVOPAY पॉइंट पर जाकर अपना कैश सबमिट कर सकते हैं। उदाहरण के लिए SWIGGY के कर्मचारी ऑर्डर डिलीवर करते हैं तब ग्राहक उन्हें कैश भी दे देते हैं वह कैश स्विगी का डिलीवरी ब्वॉय NOVOPAY प्वाइंट पर कैश सम्मिट करके रिसीप्ट ले सकता है, उसके लिए भी यह कंपनियां NOVOPAY रिटेलर को एक निर्धारित कमीशन प्रदान करती हैं।

Micro ATM

इस सुविधा के अंतर्गत आप अपने कस्टमर को एटीएम के माध्यम से भी कैश withdrawal करके दे सकते हैं।

Health Insurance ,Loan

Novopay में आप अपने कस्टमर को हेल्थ इंश्योरेंस बाइक इंश्योरेंस की सुविधा भी प्रदान कर सकते हैं जिसके लिए भी आपको एक निर्धारित कमीशन दिया जाएगा एवं इसके अलावा आप अपने कस्टमर के लिए लोन प्रोवाइड भी करवा सकते हैं कंपनी की शर्तों एवं नियमों के अधीन यदि आप किसी कस्टमर को लोन देना चाहे तो दे सकते हैं और रिटेलर स्वयं भी अपने व्यापार के लिए लोन ले सकता है।

यदि आप novopay retailer चाहते हैं तो हमें नीचे दिए हुए नंबर पर व्हाट्सएप करें या नीचे कॉन्टैक्ट फॉर्म दिया हुआ है उसे भरकर सेंड करें हमारे टीम मेंबर्स आपसे जल्दी ही संपर्क करेंगेWhatsapp no. 7509154555