Niyo X Digital Saving Account

Hello Friends,


आज मैं आपको एक ऐसे Saving Account के बारे में जानकारी देने जा रहा हूं जिसमें आपको बहुत ही ज्यादा exciting features के साथ exciting offers भी मिलेंगे। दोस्तों इस Topic में वह सभी कुछ बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप आसानी से इसमें खाता खुलवा पाए आपका इसमें क्या क्या Documents लगने वाले हैं इस खाते को खुलवाने के लिए क्या-क्या Fees & Charges इस खाते में आपसे Charge किए जाएंगे क्या क्या Features & Benefits मैं आपको दिए जाते हैं यह सब कुछ हम जानेंगे इसी Topic में और हम इसमें आपको यह भी बताने वाले हैं आप इस Account को अपने Mobile से Directly घर बैठे आसानी से कैसे खुलवा सकते हैं।तो चलिए Friends बिल्कुल देरी नहीं करते हैं और अब हम जान लेते हैं इसमें Features & Benefits को तो चलिए शुरू करते हैं:-

Niyo X Digital Saving Account Features & Benefits

1) इसमें आपको Highest rate of Interest मिलता है वह है 7% P. A. तक Interest आप इस खाते से प्राप्त कर सकते है।
अगर आप 1लाख रखते हैं तो आप 3.5% ब्याज प्राप्त करते हैं। अगर आप एक लाख से 500000 रखते हैं तो आप इस पर 6% तक ब्याज प्राप्त करते हैं। अगर आप 500000 से 50 लाख तक रुपए अकाउंट में रखते हैं तो आपको 7% तक ब्याज मिलती है। लेकिन 50 लाख से ऊपर रखने पर आपको सिर्फ 5.5 % तक ब्याज मिलेगा ।
2) यह Zero Balance Saving Ac. है इसमें आपको कोई भी Minimum balance requirements नहीं है।
3)Niyo X की Equitas small Finance bank के साथ Partnership है जिसके माध्यम से आप Free में Mutual Fund की खरीदारी कर सकते हैं इसमें आपको कोई भी Commission नहीं देनी है।
3) इसमें आप FD भी खुलवा सकते हैं।
4) इसमें आपको Free IMPS, UPI, NEFT, RTGS मिलता है।
5) इसमें आप अपने Home location की Branch परFree में 1 लाख रुपए प्रति महीना जमा कर सकते हैं।
6) इसमें आप एक दिन में 1 लाख रुपए ATM से निकाल सकते हैं।
7)POS Limit-2 lakh per day.
8) इसमें आपको Metro cities में 3 तथा Non-metro में 5 ATM transaction बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं।
9) इसमें आपको Lock/Unlock का System Niyo X Application में दिया जाता है अगर आपका Card खो जाता है या कहीं चोरी हो जाता है तो ऐसी स्थिति में आप तुरंत अपने मोबाइल से Niyo X application के द्वारा Card को लॉक कर सकते है।
10) इसमें आपको Deposite Insurance भी मिलता है इसमें अगर आपकी Bank दिवालिया घोषित हो जाती है तो DICGC के द्वारा आप को 5 लाख तक का Cover मिल जाता है।
11) आपको कई Brands के द्वारा बड़े ही आकषर्क Offers और diacount भी प्रदान किए जाते हैं इनमें से कुछ इस प्रकार हैं-
IXIGO से TICKET Booking पर ₹1000 पर 8% Discount.
Pharmaeasy पर ₹999 से ऊपर की खरीद पर 25% Discount.
और ऐसे ही बहुत सारे Brands है जोकि जिन पर आपको भारी offer और Discount मिलते हैं।
12) इसमें आपको 2 in 1 Account मिलता है जिसमें आप पैसा भी रख सकते हैं और दूसरी तरफ आप अपना निवेश भी कर सकते हैं।
13) इसमें आपको Platinum Debit Card मिलता है जिससे आप Hassel free Transactions आसानी से कर सकते हैं।

Niyo X Digital Saving Account ELIGIBILITY & Documents

1) आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे ऊपर होनी चाहिए।
2) भारत के मूल नागरिक होना चाहिए।
3) आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
4) आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
5) आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।

Niyo X Digital Saving Account Fees& Charges

इस Account में वैसे तो कुछ ज्यादा Fees & Charges नहीं देने पड़ रहे हैं लेकिन आपको कुछ छोटे मोटे Charges देने हैं जो कि इस प्रकार हैं-
ATM Over Transaction Charges-₹15 per Transaction.
Platinum Debit Card Fees-₹150 + GST P.A

HOW to open Niyo X Digital Saving Account

1)आपको सबसे पहले हमारे द्वारा दिये गए Open Niyo X Digital Saving Ac. पर Click करना है।

Click to open Niyo X Digital Saving Account


2) उसके बाद आपके सामने Mob No. ENTER करने को कहेगा जिसमें आपको अपना Mob No.Enter करके Next पर Click करना है फिर OTP डालकर Use Gmail पर Click करना है फिर आपके सामने कई Email Ac. आएंगे उनमें से एक को चुन कर आगे Start Niyo X Account Creation पर Click करना है।
3) अब आपके सामने Check off page खुलेगा जिसको Check कर नीचे i have read पर Click कर I Accept पर Click करना है।
4) फिर आपको Pan details डालकर Continue पर Click करना है। फिर Yes i am पर Click करके आगे आपको अपना नाम जन्मतिथि भरकर Next पर Click करके अपने Signature का Photo Upload करना है Signature Photo खींचने के बाद Submit पर Click करके Confirm पर Click करना है।
5) अब आपके सामने आपकाCredit score show करेगा उसमें Continue पर Click करके आगे Continue to Saving Ac. creation पर Click करना है फिर से अब आप को Check page पर Tick करके Continue पर Click करना है।
6) अब आपको Pin Code डालना है सर आपके सामने Saving Ac. check का Page
खुलेगा जिसमें Continue पर Click करना है फिर आपको Adhar no. डालना पड़ेगा फिर I Agree पर Tick kar Submit पर Click करना है फिर OTP को डालकर Verify पर Click करना है।
7) फिर आपके सामने Your kyc is almost done का page खुलेगा जिसमें आपको locality select कर Continue पर Click कर फिर से Continue पर Click करना है।
8) अब आपके सामने Personal details का Page खुलेगा जिसमें आपको अपनी Personal details डालनी है फिर Next पर Click करना है फिर अपनी Communication address डालकर Continue पर Click करना है।
9) अब आपको Add Nominee वाले option पर Click कर सारी जानकारी डाल कर Next पर Click करनी है फिर Saving Ac. Checkpage पर Create Account पर Click करना है।
10) बाकी की थोड़ी बहुत जानकारी Verify कर आपका खाता पूर्णता खुल जाता है।
11) मुबारक हो अब आपका Niyo X saving Ac. Successful Open हो चुका है अब आप Banking Services का लाभ उठा सकते हैं।