Loan

1. Credit Bee

KreditBee एक ऐसा मंच है जहां लोन लेने वाले और लोन देने वाले के बीच में सामंजस्य बिठाया जाता है मतलब यह है कि जब भी आप इस मंच पर लोन के लिए अप्लाई करते हैं तब आपके आवेदन के अनुसार इनका जिन बैंकों से टाईअप है वहां पर आपके आवेदन को भेज दिया जाता है, और जब आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तब क्रेडिटबी की ओर से आपको लोन प्रदान कर दिया जाता है और इंस्टॉलमेंट वगैरह की प्रोसेस भी तैयार कर दी जाती है इसके लिए इन्होंने एक ऐप बनाया है जो कि गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, आरबीआई द्वारा प्रमाणित एनबीएफसी और बैंक से इनका टाईअप है यह एक क्राइटेरिया के तहत आपके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करते हैं और उसके बाद संबंधित बैंक से आपको लोन प्रोवाइड करवाते हैं।

2. True Balance

Instant Loan 50000/-

True Balance ऐप के माध्यम से आप Without Job Without Salary भी ले सकते हैं यहां पर इंस्टेंट आपको 50000 तक का लोन मिल जाता है Ture Balance से आप बिल पेमेंट रिचार्ज और ऑनलाइन शॉपिंग के साथ इंश्योरेंस भी कर सकते हैं यहां पर आपको Referral & earn प्रोग्राम भी दिया गया है जिस व्यक्ति को आपने Referral किया है यदि उसने लोन के लिए अप्लाई किया और उसका Loan Approve हो गया तो आपको 5% तक का कमीशन प्राप्त होता है इसके अलावा यहां पर मोबाइल रिचार्ज या अन्य कार्य करने पर भी आपको Referral का कमीशन दिया जाता है। इस ऐप के सबसे अच्छी खासियत यह है यहां पर आपको कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड या फोटो खींचकर नहीं डालना है केवल आपको यहां पर पैन कार्ड नंबर डालना है और यदि पैन कार्ड आपका आधार कार्ड से लिंक है तो आपको आधार कार्ड भी नहीं लगाना है यदि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है तब आपको लोन अप्लाई करते समय आधार कार्ड मांगा जाएगा।

NAVI LOAN APP

NAVI FINSERVE PVT. LTD. सिर्फ मोबाइल की सहायता से घर बैठे आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से ₹5 लाख तक लोन ले सकते हैं, वर्तमान में जो हमारे युवा साथी हैं वह बिना सोचे समझे अपने मोबाइल में अनरजिस्टर्ड (जो आरबीआई से रजिस्टर्ड नहीं है) ऐप डाउनलोड कर लेते हैं, और फर्जीवाड़ा में फंस कर हजारों रुपए गवां बैठते हैं, जब भी आप कोई ऐप डाउनलोड करें तो यह अवश्य चेक करें कि वह आरबीआई में रजिस्टर्ड है या नहीं, इसलिए हम आपको यहां पर नवीन ऐप के बारे में बता रहे हैं जो कि आरबीआई से रजिस्टर्ड है और सुरक्षित है और इंस्टेंट लोन प्रोवाइड करता है।

HOW TO APPLY LOAN FROM NAVI

नवी ऐप के माध्यम से आप अपने क्रेडिट स्कोर के हिसाब से 5000 से ₹5 लाख तक लोन ले सकते हैं, आपको अपने मोबाइल में नवी ऐप डाउनलोड करना है और वहां पर आपको अपनी केवाईसी करनी है केवाईसी के बाद आप तुरंत लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और कंपनी आप का क्रेडिट स्कोर चेक करने के बाद तुरंत लोन अप्रूव कर देती है, दोस्तों यहां पर हम आपको एक बात बता देना चाहते हैं कि आप किसी भी कंपनी में लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो आप का क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर होना चाहिए।लोन की अवधि लोन अमाउंट पर डिपेंड करती है यदि छोटा लोन है तो आप को मिनिमम 3 महीने तक का समय मिलता है और यदि लोन बड़ा है तो आप 60 महीने तक रीपेमेंट कर सकते हैं।लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 साल से अधिक होना चाहिए, आधार कार्ड में मोबाइल लिंक होना चाहिए,

Navi app download here……..

आपको यहां पर एक लिंक मिलेगी वहां क्लिक करेंगे आप प्ले स्टोर में पहुंच जाएंगे तब आपको नवी ऐप इंस्टॉल करना है, मोबाइल नंबर से वेरीफाई करना है, उसके बाद आपको पैन कार्ड नंबर डालना है और डेट ऑफ बर्थफिर आपको लोन ऑफर दिखाई देंगे उसको चुनकर आप कितने महीने के लिए लोन लेना चाहते हैं उसको भी चुनेंगे सर अप्लाई करेंगे तब आपको वहां पर आधार कार्ड और पैन कार्ड, अपलोड करना है।आप अपने जिस बैंक अकाउंट में लोन अमाउंट लेना चाहते हैं उस अकाउंट की जानकारी भरें, तत्पश्चात आपको लोन एग्रीमेंट दिखाई देगा इसको पढ़कर आपको एक्सेप्ट करना हैऔर उसके कुछ ही समय बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और आपके खाते में पैसे आ जाएंगे।नीचे आपको नवी ऐप का डाउनलोड लिंक दिया हुआ है वहां से क्लिक करके ऐप डाउनलोड कर ले ताकि आपको जल्द से जल्द अप्रूवल मिल सके।

4.Dhani

दोस्तों,

Dhani Application के बारे में बात करते हैं तो हम इसमें Adhar Card, Pan Card, Bank Ac के माध्यम से बिना किसी झंझट के 5 Lakh तक का Loan आसानी से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं इसमें आपको सिर्फ सामान्य की प्रक्रिया को पूरा करना है और Loan आपके हाथ में है।

:- तो दोस्तों आपको करना क्या है इसको मैं अब आगे पूरी तरह से बताने वाला हूं कृपया ध्यान से इस पर गौर करें।

:- आपको सबसे पहले Loan लेने के लिए इस Application का अपने Mobile में होना जरूरी है
तो आप सबसे पहले Playstore पर जाकर ऐसे Download करें आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर Click करके भी इस Application को Download कर सकते हैं।

click here>Playstore.dhaniapp.download

आप जब इस Application को Download कर लेते हैं तब यह Application आपसे कुछ permission मांगता है उसे आप Allow करके आगे की प्रक्रिया को जारी रख सकते हैं आगे आपको Get started को Click कर देना है उस पर Click करके आप अपने Mobile no. को डालने के बाद Next पर Click करते हैं तो वह आपको आपका Password बनाने को कहता है सर उसके बाद आप Password डालने के बाद ही Continue पर Click कर देना है।
जब आप continue पर click कर देते हैं तो अब वह आगे आपसे अंगूठे का Touch scan मांगेगा लेकिन आप उसे skip with step पर click करके आगे बढ़ सकते हैं।
अब आपका Dhani one app पर Signup हो जाता है।

तो दोस्तों,
अब हम आगे बात करते हैं कि हम इस App से Loan कैसे लेते हैं और इसके क्या क्या features and benefits है:-
तो हम आपको बता दें इससे आप Rs.5lakh तक का Loan और वह भी 0% Interest rate पर ले सकते हैं
आपको 50% Discount मिलता है Medicines पर।
Free Doctor Consultation
Free physical Card
आप इससे Rs.6000- 36000 तक का loan बड़ी ही आसानी से ले सकते हैं।
(अगर आप Loan लेने के लिए Dhani freedom card activate करते हैं तो आपको इस पर ₹125 Per Month fee pay करने होंगे।

:-तो चलिए दोस्तों है तैयार कर लेते हैं अपने सारे Documents और हो जाते हैं शुरू अपने loan के लिए तो आपको बता दें कि आपको सबसे पहले ऊपर दिए गए Daily Credit Limit पर Click करके अपने सारे Documents upload करेंगे तथा Apply पर Click करने के बाद आपके सामने Adhar Card को Submit करेंगे तथा उस No. पर OTP आएगा उसको आपको वहां डालना है फिर Pan card information तथा उसके बाद Bank Ac. Information डालनी है सारी प्रक्रिया पूरी होने पर आपके सामने Congratulation का Dashboard आएगा जो कि आपको बताएगा कि आपकी Loan eligibility कितनी है या कहें कि आपको कितने का Loan मिल सकता है।
आपके Loan के पैसे आपके Dashboard पर आने वाले Available Now पर Add हो जाते हैं फिर उसको बाद में आप अपने Bank Ac. में Transfer कर सकते हैं।
चलिए अब मैं बताता हूं उसको आप कैसे कर सकते हैं, ऑफिस के लिए नीचे दिए गए Transfer Money के options पर Click करना है उसमें जाने के बाद आप अपने Bank Ac. को Add करना है आप जिस Bank में पैसे Add /Transfer करना चाहते हैं जितना पैसा आप Withdrawl करना चाहते हैं उतना ही Amount डालने के बाद Continue पटना है पैसा अपने खाते में आ जाएगा।
(आपको बता दें कि Dhani Freedom card activate करने के बाद ही आप Loan के लिए apply कर सकते हैं)
:- तो दोस्तों आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर Click करके भी इस Application के माध्यम से Loan के लिए Apply कर सकते हैं।

Apply Now Dhani freedom card

:- अगर आपको इस Application से संबंधित कुछ भी सोचना चाहिए या कोई समस्या आ रही है तो आप हमारे द्वारा किए गए नंबर पर Directly Contact करके अपनी समस्या का समाधान तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।
7509154555
(CALL Or Whatsapp) धन्यवाद।

5.Pay Sense

नमस्कार दोस्तों,


अगर आप भी हैं Loan के लिए परेशान और आप भी चाहते हैं कि आपको Loan मिल जाए तो आपको बता दें कि आप सही जगह पर आए हैं।
:- आज मैं आपको बताने जा रहा हूं Pay Sense loan Application के बारे में जो कि आपको Personal Loan Provide करवाता है। अगर आपको भी 500-500000 तक Loan चाहिए तो आप बिल्कुल ध्यान लगाकर पूरा ध्यान दीजिए।

मैं इसमें आपको Loan Apply करने का पूरा Process बताने जा रहा हूं जिससे आप Loan के लिए आसानी से Apply कर सकें।
आप इस Application को हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी Download कर सकते हैं।

Click Here to Download Pay Sense

तो दोस्तों, यह Application जो RBI Registered होने के साथ-साथ एक Trusted Company है तो आप बिना किसी Tension के इस पर पूरा भरोसा कर सकते हैं।
इसमें आप बहुत ही कम Documents के साथ पूरा Loan Process Successed कर सकते हैं।
हमारे द्वारा दिए गए Link से Download करने के बाद आप इसको जब Open करते हैं तब आपके सामने PaySense का Logo आएगा फिर आपसे Choose Language को भरने को कहेगा तथा जब आप Language को पूरा Select कल लेते हैं तब आपके सामने Get Started का Option लिख कर आएगा फिर जब आप इस Option पर Click करते हैं तब आपके सामने कुछ permission को show करेगा जैसे:-SMS, Location, Phone, Media, Phone contacts दिखेगे जिसे आपको Allow कर देना है फिर आपको Ok Lets Go पर Click कर देना है फिर आपके सामने Create Your Account का Option आएगा फिर उस पर Click करने के बाद आपको उसमे अपना नाम DOB, Mob No., Email-Id और अन्य Details डालने के बाद Employment type को Select करके अपना Employment भरेगे फिर Continue करेंगे फिर आपको अपनी Monthly Takehome Salary भरनी है फिर Ok करेंगे फिर Pan Card details भरनी है फिर Ok करेंगे जिससे आप Pan Card को Varify करेंगे।
Pan Card Verify करने के बाद आपको अपना Address Fill करना है तथा उसके बाद पूरी Information जितनी आपने अब तक डाली है उतनी पूरी Details एक Page पर सामने आ जाएगी फिर उसके बाद आपको Submit पर Click करना है इसके बाद आपको Loan offer पर Click करना है जितना Amount तक loan लेना चाहते है उतना Amount आप भरेंगे तथा उसके बाद Kyc process को Complete करने के बाद Bank Ac. Link करेंगे तथा उसके बाद आपको PaySense की तरफ से Call आएगा तथा जब आपके द्वारा दिए गए Documents से PaySense अधिकारी सुनिश्चित हो जाएंगे फिर आपका Loan Amount आपको आपके Bank Ac. में transfer कर दिए जाते हैं ।

Click Here to Apply Pay Sense Loan

:- आगर आपको इस Application से संबंधित कुछ समस्या आ रही हो या कोई Doubt है तो आप Directly हमसे Contact करके अपनी समस्या का समाधान तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।
:-www.Bankguru. in से लगातार जुड़े रहे।

7509154555
(Call or Whatsapp)
Thanks

6.Money view

नमस्कार दोस्तों,

आपको आज मैं फिर से एक ऐसे Loan Application के बारे में बताए जा रहा हूं जिसका use कर आप बिना किसी झंझट के आसानी से घर बैठे Instant Personal loan के लिए Apply कर सकते हैं। आप इससे आराम से 5000-50000 तक का loan Instantly ले सकते हैं।
आपको लोन तो तभी मिलेगा जब Moneyview Application आपके Mobile में हो और आपको बता दें नीचे दिए गए Click to Download पर Click करके भी आप इसे Directly डाउनलोड कर सकते हैं।

Click to Download Moneyview

जब आप इसको Download करके जब इसे Open करते तब आपके सामने Get an Instant loan upto 500000 का Window खुलेगा जिस पर आपको अपना Mob no. डाल कर Register करना होगा। फिर First name last name & Pan Card no. डालने के बाद 10,000 तक का Loan Apply Now का Option आएगा उस पर Click करना है।
फिर उसके बाद आपके सामने Fathers name, Mothers Name तथा अन्य Details डालने के बाद Continue पर Click करना है फिर अगर आपकी कोई Company है तो आपको उसकी भी सारी जानकारी इसमें देनी है जैसे-Office Address, Pincode, Work Id डालने के बाद Continue पर Click करना है।
अगर आपके पास Work email Id नहीं है तो आप i dont have a work email id पर Click करके आगे बढ़ जाना है फिर आपके सामने Kyc Details का Option आता है फिर आपको Verify Kyc Instantly पर Click करके अपना Kyc Verification पूरा करना है। Adhar Card No., Mob No. डालकर Verify कर देना है फिर Pan card details डालनी है।
Especially आपका Photo online click करके डालना पड़ेगा फिर Done पर Click करना है। Verify Salary Account का Option आपके सामने आएगा उसमें सबसे पहले सारी Details डालने के बाद Verify Now पर Click करना है जब आपके Adhar, Pan, Bank Ac. verify हो जाते हैं तब आपको आगे एक Review का Page खुलेगा जिसमे Loan Information लिखा होगा जिसमें आपके Loan Amount के बारे में सारी जानकारी लिखी होगी जैसे-Loan Amount,Processing Fee, Tax, Bank Ac,Credit Amount, Monthly EMI etc. फिर सारी Process के नीचे I Agree पर Click करने के बाद Submit पर Click करना है फिर आपके सामने Application Submitted का Page खुलेगा जब आपका Loan Application Approved हो जाता है तब फिर आगे आपका Document Verification होगा फिर आपको आपके Digital Signature करने पड़ेंगे।
जब सारी Process पूरी हो जाएगी तब आपके Bank Ac में 24-48 घंटे के अंतराल पर Amount Transfer कर दिया जाता है।
आप हमारे द्वारा दिए गए Link पर Click करके भी इसको यहीं से Directly Apply कर सकते हैं।

Click To Apply Moneyview Loans


दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी समझ में आई होगी Loan Apply से लेकर सारी process समझ में आई होगी। आपको अगर इसके बाद भी इस Application से संबंधित कोई समस्या या कोई Doubt हो तो आप हमारे द्वारा दी गई Helpline पर Call या Whatsapp करके अपनी समस्या का समाधान तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसी ही जानकारी हेतु www.bankguru. in से जुड़े रहे।
7509154555
(Call or whatsapp) Thanks.

7.Rapid Rupee

नमस्कार दोस्तों,
आज मैं एक ऐसे धांसू Application को आपके सामने लेकर आया हूं जिससे आप आसानी से घर बैठे 1000-50,000 तक का loan बिना किसी झंझट से आप आसानी से ले सकते हैं।
आपको बता दूं कि इस Application का नाम Rapid rupee है जी हाँ दोस्तों नाम की तरह ही इसका काम भी Rapid है।
आपको loan लेने के लिए इस Application का आपके मोबाइल में होना बहुत jaroori है।
आपकी इस सुविधा को ध्यान में रखते हुए आपको नीचे लिंक दी गई है उस पर Click करके इसे Directly यही से डाउनलोड कर सकते है।

Click to Download Rapid Rupee

जब आप इस Application को Download करने के बाद Open कर लेते है तो आपके सामने Choose Language का Option आएगा उस पर Click करके language Choose करने के बाद Terms & Conditions Permission का पेज खुलेगा फिर कैमरा,Storage, Contacts, location का permission मांगेगा फिर नीचे Click करके Submit पर Click करेंगेफिर सारे Permissions को Allow करने के बाद अपने Mob No. ,First Name, Last Name, Pincode, डालने के बाद Create Account पर Click करेंगे आपके Mob No. पर OTP आएगा उसको आप Mob No. Verification Code पर डालने के बाद Submit पर Click करेंगे उसके बाद आपके सामने Verification Successful का (√) Click option आएगा। उस पर Click करने पर आपके सामने Loan Amount देखेगा तथा EMI भी show करेगा फिर Next पर Click करने पर आप अपना पूरा Details भरना है जैसे-Gender, Citizenship, DOB, Married Status, Fathers Name, Mothers Name, educational qualification भरने के बाद Next पर Click करना है।

उसके बाद Personal Details का Page खुलेगा उसको भरने के बाद Next पर Click करना है उसके बाद आपको Current Living को भरना है फिर Next पर Click करेंगे फिर Personal details के नाम से Page खुलेगा जो कि आपको उसमें Loan Purpose, profession, mothly salary, Pan No., Adhar No., Salary Source भरना है फिर Bank Details को भरना पड़ेगा उसमें आपका IFSC, Bank Ac., Branch Name, Branch City भरकर Submit पर click करना है। फिर उसके बाद आपको अपने Documents Scan करके Online Upload करने होंगे Adhar & Pan upload करके Next पर Click करना होगा। फिर आपके सामने Congratulations Your Loan Application for 1000 has been successfully का Page खुलेगा फिर Done पर Click कर देना है।

आप इसको हमारे द्वारा दिए गए Link से Directly Apply कर सकते हैं।


Click Here to apply Rapid rupee Loan


जी हां मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई सारी जानकारी समझ में आई होगी।
LOAN Apply से लेकर पूरा Process मैंने बता दिया है अगर फिर भी कोई जानकारी आपको चाहिए या कोई समस्या आ रही है तो आप हमसे Directly Helpline पर Contact कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसी ही जानकारी हेतु Www.Bankguru.In से जुड़े रहे।
7509154555
(CALL OR WHATSAPP) Thanks.

8.Insta Rupee

नमस्कार दोस्तों,
आज मैं फिर से आपको एक ऐसे loan application के बारे में बताने जा रहा हूं कि इसमें आपको Trust मिलता है तथा साथ ही यह RBI Registered है तथा साथ ही यह 100% Paperless & low interest loan provide करते है।
आप यहां से बहुत ही कम Interest Rate पर आसानी से 20,000 तक का लोन ले सकते हैं। आपको 24×7 Loan Access की Facility भी मिलती है।
आपको Loan लेने के लिए सबसे पहले इस Application को Download करना पड़ेगा तथा साथ ही आपकी इस समस्या को ध्यान में रखते हुए हमारे द्वारा इसकी Link दी गई है आप नीचे गए Click to download Insta Rupee पर click करके इसे Directly यही से download कर सकते हैं।

Click to download Insta Rupee

जब आप इस Application को Download करते हैं तो आपके सामने Fastcash का Blue dashboard आपके सामने आएगा उस पर आपको SMS, Contacts, Location, phone से भरा permission page Access होगा।
उस पर आपको सभी Permissions को allow करके Ok lets go पर click करना है उसके बाद आपके सामने Insta rupee 20,000 Apply को Click करेंगे फिर उसमें अपना फ़ोन नंबर डालकर OTP verify करेंगे फिर आपको Personal Information का पेज दिखेगा जो कि आपको Pan Card, Adhar, Face recognization करने के बाद अपने Account को Add करेंगे फिर उसके बाद Account Add करते ही आपके सामने Loan Application का पेज खुलेगा क्योंकि उस पर आपको पूरी Loan Information होगी जिस पर आपको Loan Amount, Interest, Technical service fee, Due date आदि चीजें लिखी हुई होंगी। आपको आराम से 24 घंटों के अंदर पैसे आपके खाते में भेज दिए जाएंगे।
आप हमारे द्वारा नीचे दी गई Apply Now पर Click करके भी इस Application में loan के लिए Directly यही से Apply कर सकते हैं।

Click to apply Insta rupee Loans

अगर आपको इस Application में कुछ और समस्या या कोई Doubt हो तो आप हमसे Directly Contact कर हमसे अपनी समस्या का समाधान निश्चित प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसी ही जानकारी हमारे द्वारा समय समय पर मिलती रहती है इसलिए आप www.Bankguru.In से लगातार जुड़े रहे।
7509154555
(CALL OR WHATSAPP) Thanks.

9.Flex salary

नमस्कार,
आज मैं एक ऐसे Application को आपके सामने लेकर आया हूँ जिसका मकसद ही खराब Cibil score वालों को Loan Provide करवाना ही है। Loan Provide करके उसकी मदद करना ही है। इससे आप आसानी से 20,000 तक का Loan प्राप्त कर सकते हैं।
आपका Loan लेने के लिए सबसे पहले आपका इस Application का आपके फोन में होना बहुत जरूरी है आप नीचे दिए गए Click to download Flex Salary पर Click करके इसको Directly Download कर सकते हैं।

Click to Download Flex Salary

अब इसके आगे आपको क्या क्या करना है अब उसके बारे में बात करते हैं। आपको इस Application में enter करने के बाद आपको अपना नाम ,मोबाइल नंबर ,ईमेल डालकर फिर last में I have read terms&Conditions पर Click करके OTP डालना है फिर उससे डालकर Confirm करना है। फिर आपको अपना Residential Address Details भर देनी है। आपको नीचे अभी कहां काम करते हैं वह भी भरना है फिर अपनी Salary Package Description पर Show करनी है फिर Adhar No. डालकर Continue पर click करना है फिर आपको अपनी Bank Details डालकर आगे इसको Verify करना है फिर बाद में आपको 24 घंटों में Loan Amount Bank Ac. में Credit कर दिया जाएगा।

आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए Apply Now पर Click करके इसको यही से Directly Loan Apply कर सकते हैं।

Click to apply Flex Salary Loan

अगर आपको इस Application से संबंधित कुछ भी जानकारी चाहिए या कोई Doubt Clear करना है तब आप हमारे द्वारा दिए गए Helpline No. पर Click करके अपनी समस्या का समाधान तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसी ही रोचक जानकारी हमारे द्वारा समय समय पर मिलती रहती है इसलिए आप www.bankguru.in से लगातार जुड़े रहे।
7509154555
(CALL OR WHATSAPP) THANKS.

10.Stashfin

नमस्कार भाइयों,
आज मैं एक ऐसे Application को लेकर आया हूं जो कि आपके Loan लेने की Tension को पूरी तरह से खत्म कर देगा।
यह loan की दुनिया में उभरता हुआ सितारा है यह आपको बहुत हद तक मदद करने वाला साबित हो सकता है तो आपको बता दें कि इस Application का नाम है Stashfin यह आपको 5 लाख तक का लोन आसानी से provide करवाता है।
आपने इस Application का नाम तो कभी ना कभी जरूर सुना होगा।
तो दोस्तो आप इस Application को हमारे द्वारा नीचे दिये गए Click to Download Stashfin पर Click करके भी यही से download कर सकते है।

Click to download Stashfin

जब आप इस Application को Download कर लेते है और जब आप इस Application को Open करते है तब आपके सामने Location, Contacts, Phone की permissions को Allow करने को कहेगा जिसका आपको Allow कर देना है। फिर उसके बाद आपके सामने Choose language का option आएगा उसमे आपको अपनी language choose करनी है फिर आपके सामने Registration page खुलकर आएगा जिसमें आपको Facebook, Google, Mob No. तीनो option दिखेंगे आप जिससे चाहे Registration कर सकते हैं। चलिए मैं आपको सबसे पहले सरल Registration process बताने जा रहा हूं इसको आप ध्यान से सुने इसमें आपको बस इतना करना है कि अपना मोबाइल नंबर डाल कर OTP को डालकर OK पर Click करेंगे अब आपको अपनी Allow Now पर Click करनी होगी फिर उसके बाद आपको Basic Details वाला एक Page खुलेगा उसमें आपको अपना Pan Card, में मौजूद नाम, income, city इसमे मांगे जाने वाले terms& Conditions को Accept करना है। Submit करने के तुरंत बाद आपके सामने एक और Page खुले का जिसमें आपको अपना Pan Card No.,DOB, Gender, Employment type select करके Next पर Click करना है फिर आपको अपना Current Address, Pin Code सहित सब Details डालने के बाद आपको Next पर Click करना होगा आप को इन सारी Process को पूरा करने के बाद थोड़ा समय जरूर इंतजार करना पड़ेगा आपका Details Verify होने में 2-3मिनट तक लग सकता है।
वहां आपकी Loan eligibility भी Check करी जाती है आप जितना Amount तक loan के काबिल है फिर कुछ समय बाद आपके सामने Congratulations का पेज open होगा जिसमे आप कितने तक का loan अपने Stashfin में ले सकते हैं उसमें पूरा लिखा होता है।

चलिए अब हम जानते हैं आप कैसे loan के लिए Apply कर सकते हैं आगे आपको Personal Information के नाम से एक Page मिलेगा जिसको आप को पूरा भरना है जिसमें आपका Email,Adhar, Driving Licensce की Details डालकर Next पर Click करना है फिर आपके सामने Bank Details के नाम से Page खुलेगा जिसमें आपको अपना Bank Ac., IFSC Code डाल कर Next पर Click कर देना है फिर उसके बाद आपके सामने Confirmation करने के लिए एक छोटा सा Page खुलेगा जिसमें आपकी अब तक की डाली गई Details होगी उसको की तरह पढ़कर आपको Next पर Click करना है फिर उसके बाद आपको Reference details भरनी होंगी उसमें आपको अपना और अपने Friends/Relatives का कोई Contact No. Add करना होगा। No. Activate ही होना चाहिए।
उसको डालने के बाद आपको Continue पर Click कर देना है फिर Stashfin आपके Bank Ac. में एक छोटा सा Amount भेजते है जो कि आपको आपके Verify Your Bank Ac.Details वाले पेज में डालनी है। उसको डालने के बाद आपको Continue पर Click करना है फिर जब आप Continue पर Click कर देते हैं फिर बाद में आप को Kyc Details डालनी होगी

जिसमें आपका Pan Card का Photo,Selfie,Adhar front and Back photo Clear Click करके डालनी होगी इन सब चीजों को डालने के बाद आप Continue पर Click करेंगे फिर Loan Aggreement को Allow करने के बाद आपको Continue पर Click करना है फिर यह आपको 4 अंको का M PIN set करने को कहेगा जो कि आपको उस में डाल कर कर देना है फिर आपके सामने Congratulations के नाम से एक Page खोल कर आएगा जिसमें आप कितने तक का Loan अभी तत्काल में लेने के काबिल हैं उसको बताता है फिर आप अपने हिसाब से जिसको लेना चाहे उसको Select कर Apply Now पर Click करना है फिर Continue पर Click करके आपको अपनी Installment select करना है फिर आपको Get loan पर Click करना है। जब Get Loan पर Click करते है तब आपके सामने Continue का Page आएगा फिर आपको 2 से 3 घंटों में आपके loan amount को आपके Bank Ac. में Transfer कर दिए जाते है।

तो दोस्तों,यह थी Stashfin के बारे में सारी जानकारी जो कि मुझे उम्मीद है कि आपको पसंद आई होगी आप Loan को हमारे द्वारा दी गई Click to Apply Stashfin Loan पर Click करके Directly यहीं से Apply कर सकते हैं।

Click Here to Apply Stashfin Loan

अगर आपको Stashfin से संबंधित कुछ भी जानकारी लेनी हो या कोई समस्या आ रही हो तो आप हमारे द्वारा दी गई Helpline No. पर Call या Whatsapp करके अपनी समस्या का समाधान तुरंत प्राप्त कर सकते है।
हमारे द्वारा ऐसी ही जानकारी समय-समय पर मिलती रहती है इसलिए आप www.bankguru.in से लगातार जुड़े रहे।
7509154555
(Call or Whatsapp) Thanks.