लाडली बहना योजना का पोर्टल लॉन्च हो गया है अब 25 मार्च से फॉर्म भरे जाएंगे और सभी महिलाओं के खाते में ₹1000 आएंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर रविवार दोपहर 1:00 बजे इस योजना का शुभारंभ कर दिया है, प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से एवं उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना में प्रदेश की मूल निवासी 23 से 60 वर्ष तक आयु की महिलाओं के खाते में प्रति माह 1000 रूपये आएंगे। योजना के लिये 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जायेंगे।
Ladli Bahana Yojna Eligibility : लाडली बहन योजना की पात्रता

- लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिला के पास स्वयं का आधार कार्ड होना चाहिए।
- समग्र आईडी में महिला का नाम जुड़ा हुआ होना चाहिए।
- महिला के नाम से स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए एवं उसमें आधार कार्ड लिंक होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए बहना की उम्र 23 वर्ष से 60 वर्ष होना चाहिए।
- बहना मध्य प्रदेश की निवासी होनी चाहिए।
- लाडली बहना योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश की निम्न मध्यमवर्गीय महिला ही पात्र होंगी।
- लाडली बहना योजना विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त महिलाएं ही लाभान्वित होंगी।
- इस योजना में सभी जाति वर्ग की महिलाओं को सम्मिलित किया गया है।
- इस योजना के अंतर्गत बहना के परिवार की आय ढाई लाख रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए।
Ladli Behna Yojana : की अपात्रता

- जिस महिला के परिवार में कोई विधायक या सांसद है तो वह महिला लाडली बहन योजना के लिए पात्र नहीं होगी।
- CM MP Ladli Bahan Yojana 2023 के अनुसार महिला के परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
- इस योजना के तहत मध्यप्रदेश की कोई भी महिला सरकारी स्कीम के तहत ₹1000 या उससे अधिक प्राप्त कर रही है तो वह इस योजना में शामिल नहीं हो सकती।
- ladli bahan yojana के अंतर्गत कोई भी शासकीय महिला कर्मचारी लाडली बहना योजना में आवेदन नहीं कर सकती।
- ladli behna yojana के तहत महिला के परिवार में चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए। जिसमें ट्रैक्टर भी शामिल है ।
- जो महिलाएं विकलांग पेंशन अथवा विधवा पेंशन प्राप्त कर रही है उनको भी इस योजना में शामिल नहीं किया जा रहा है बल्कि उनकी पेंशन की राशि को ₹1000 में तब्दील किया जा रहा है।
- जिनके परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड/निगम/मंडल/उपक्रम का अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष/संचालक सदस्य हो
How to Apply in Ladli Bahana Yojana 2023 MP: लाडली बहना योजना में आवेदन कैसे करें ?

ladli behna yojana online registration: आपने ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ लिया होगा अब इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया आपको समझा देते हैं 25 मार्च 2023 से इस योजना के फॉर्म आपके वार्ड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा भरे जाएंगे भरे जाएंगे इसके अलावा आप सीएससी सेंटर और एमपी ऑनलाइन से भी आवेदन कर सकते हैं सरकार ने ऐसे इंतजाम किए हैं ताकि कोई भी महिला आवेदन करने के लिए परेशान ना हो और उसे किसी भी दस्तावेज के लिए कहीं भी भटकना नहीं पड़े पहले ऐसी अटकले लगाई जा रही थी कि महिलाओं को मूल निवासी और आय प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता होगी लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने योजना के लांच के समय ही स्पष्ट कर दिया कि किसी भी महिला को किसी भी दस्तावेज के लिए कहीं भी भटकने की आवश्यकता नहीं है, केवल आधार कार्ड और समग्र आईडी के आधार पर ही आपका फॉर्म सबमिट कर दिया जाएगा मार्च और अप्रैल में फॉर्म सबमिट होने के बाद मई में आवेदनों की जांच आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा की जाएगी एवं इसके लिए मुख्यमंत्री ने एक लाडली बहना सेना भी बनाई है वह भी इस पूरे कार्यक्रम की निगरानी करेगी एवं पात्र महिलाओं को इस योजना में जोड़ने का भरसक प्रयास करेगी महिलाओं को चिंता करने की आवश्यकता इसलिए नहीं है क्योंकि सरकार अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना में जोड़ना चाहती है।
योजना का नाम | लाडली बहना योजना ladli behna yojana mp |
राज्य का नाम | Madhya Pradesh |
लाडली बहना योजना का उद्देश्य | निम्न मध्यमवर्गीय महिलाओं का सशक्तिकरण |
लाडली बहना योजना का शुभारंभ | 05/03/2023 |
लाडली बहन योजना के फॉर्म भरने की तिथि | 25/03/2023 |
लाडली बहन योजना के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि | 30/04/2023 |
लाडली बहना योजना का बजट | 8000 करोड इस वर्ष अगले वर्ष से 12000 करोड प्रति वर्ष |
लाडली बहन योजना का फॉर्म | ladli bahan yojana pdf Download Here |
ऑफिशियल वेबसाइट | Click Here |
Ladli bahana Yojana FAQ
Q. How to apply for Ladli Bahana Yojana ?
Ans. Ladli bahana Yojana form available on MP online centers and CSC centers and offline form available froma Anganbadi karyakarta in your ward. Know more in hindi
Q. What is Requirement (Eligibility) for Ladli bahana yojana ?
Ans. ladli bahan yojana Requirement is
- A Women should be grater than 23 years old and less than 60 years old.
- Women have Aadhar card.
- Women have Samagra ID.
- Women family income less than 2.5 lakh in year.
- Women should be Married, Widowed, Divorced, Abandoned.
- Khow more in hindi
Q. Who not Eligible for Ladli Behana Yojna ?
Ans. Unmarried, Government Employee, Other state resident, more than 2.5 lakh earning for any sources in a year, four wheeler owner, Income tax payer, MLA or MP in family all above category are not allow for apply in Ladli behana yojana. Know more in hindi