Kotak Delight Platinum Credit Card

Hello friends,
कैसे हैं आप सभी आज मैं फिर आपको बताने जा रहा हूं ऐसे Credit Card के बारे में जो कि ना सिर्फ आपको बढ़िया features देगा बल्कि उसके साथ साथ आपके Experience को भी बढ़ा देगा
यह Credit card आपको बढ़िया Benefits के साथ बहुत कम देखने को मिलने वाले हैं
:- तो चलिए आइए जानते हैं इस Credit card के Amazing Features और Benefits के बारे में जिसको जानकर आप दंग रह जाने वाले हैं
:- तो चलिए शुरू करते हैं हम अपने इस सफर को जिसका नाम होने वाला है

Kotak Delight Platinum Credit Card


:-इसमें मिलने वाले Amazing Features और Benefits है जो कि इस प्रकार हैं:-


पहला Benefit

10% Cashback on Dining जी हां बिल्कुल आपको यहां 10% तक का Cashback लगता है अपने Dining से संबंधित जितना भी आप spend करते हो


दूसरा Benefit

10% Cashback on movie जी हां अब आप बिल्कुल बे फ़िक्र होकर अपने और अपने परिवार वालों को Movie दिखाने ले जा सकते हैं क्योंकि अगर आपके पास यह Credit card होगा तो आपको आपके महीने भर में किए जाने वाले जितने भी Movie ticket booking है जोकि ₹10,000 से ऊपर है उस पर आपको Flat 10% Cashback मिलेगा हुआ कि नहीं फायदे का सौदा

तीसरा Benefit

आपको यहां मिलता है fuel surcharge wavier का जी हां बिल्कुल आप अगर सालाना ₹4500 का fuel यहां से लेते हो या कहें कि अगर आपके पास यह Credit Card है तो आपको 1% fuel surcharge wavier का फायदा भी मिल जाता है लेकिन शर्त है कि अगर आप एक बार fuel purchase करते हो तो वह ₹400-5000 तक का होना चाहिए

चौथा Benefit

Free tickets जी बिल्कुल आपको इस credit card के साथ Free tickets की सुविधा भी मिल जाती है
इस सुविधा के लिए मान्य वही होगा जो हर 6 महीने में ₹1,25,000 की spending इस Credit Card के द्वारा करेगा वही 4 free pvr movie ticket का अधिकारी होगा
:- आपको इसमें एक option मिल जाता है या तो आप 4 free movie ticket को ले ले या फिर इसके बदले ₹750 Cashback मिलेगा उसे खुशी से स्वीकार कर ले
{ आपको 1 साल में अधिकतम 8 free PVR movie ticket मिल जाती हैं अगर आप movie ticket नहीं लेना चाहे तो फिर आप इसके बदले में ₹1500 तक का Cashback आसानी से प्राप्त कर सकते हैं}
विशेष :- अगर आप 3 महीने के अंदर Movie tickets/Cashback claim नहीं करते हो तो यह automatically expire हो जाएगा
:- पहले के 6 महीने का Claim पहले के 3 महीने में और बाद के 6 महीने का Claim बाद के पहले 3 महीने में करना जरूरी है
Jan–June–>March तक
July-Dec ->September तक
इस प्रकार आपको Claim करना होगा


5वा Benefit

Railway surcharge wavier जी हां बिल्कुल अगर आपके पास यह credit card है तो समझ लीजिए कि अब आपका Railway Ticket पर लगने वाला Surcharge बच गया
:- अगर आपIrctc.co. in से Ticket की Booking करने पर अगर आप इस Credit card से pay करते हो तो आपको ₹500 तक का फायदा आपको 1 साल में मिलने वाला है
:- मतलब₹500Rupees save on Surcharge every year on Railway Ticket Booking.
**कभी सोचा है कि अगर आपका कार्ड खो जाए या चोरी हो जाए तो क्या होगा? अगर यह card किसी गलत आदमी के हाथ पड़ जाने पर वह आपके इस कार्ड का दुरुपयोग अपने निजी काम में कर ले तो क्या होगा?
Friends, इन सभी बातों का विचार आपके ही नहीं बल्कि हमारे भी दिमाग में आया था कि आपको ऐसे कार्ड के बारे में जानकारी दी जाए जो कि आपकी इन सारी समस्याओं का समाधान बनकर उभरे तभी हम इस Credit Card को लेकर आए हैं जिसमें ऐसी सुविधा है कि आपको अब ज्यादा Tension लेने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा


6th Benefit

इस कार्ड के साथ मिलने वाली6वीं सुविधा है Fraudulent usage coverage अब जैसे कि नाम से ही पता पड़ता है Fraudulent usage. दोस्तों, मेरे भाइयों और बहनों आप को बताना चाहूंगा अगर आपका card खो जाए और कोई अज्ञात व्यक्ति उससे अपना use कर ले तो आपको Bank को 7 दिनों के अंदर Report करने पर उस Card से ₹1,25,000 तक की Transaction अगर की जाती है तो उसका हर्जाना आपको ना भरकर Bank को भरना पड़ेगा
:-तो दोस्तों, आपको मैंने पहले ही बताया था कि इस Amazing Credit Card के बारे में जो कि एक अजूबा साबित होने वाला है इसके साथ मिलने वाले Features और Benefits के बारे में जानकर आप दंग रह जाने वाले हैं जो कि आपके खर्चों में काफी हद तक Savings का Twist डाल देने वाला है
:- तो अभी तक हमने जाना इसके Features और Benefits के बारे में और अब हम जानेंगे थोड़ा इसके fees & Charges के बारे में जिसका पता एक आम आदमी को होना ही चाहिए:-
Joining fees-₹1,999 है
Annual/Renewal fees-₹299 है
**अगर आप इस Card के द्वारा Cash Withdrawal या Fund transfer करते हैं तो फिर आपको इस पर per ₹10,000/₹300 charge देना पड़ेगा
**अगर किसी स्थिति में आपका Cheque bounce हो जाता है तो आपको ₹500 तक चुकाने पड़ सकते हैं
** अगर आपका Card खो जाता है और अगर आप दोबारा वही Card प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस पर card replacement fees के रूप में ₹100 चुकाने पड़ेंगे
** अगर आप इस कार्ड के द्वारा आपने Credit information report तैयार करना चाहते हैं तो आपको मात्र ₹50 आप इस feature का लाभ उठा सकते हैं
{ कुछ जरूरी और विशेष जानकारी}

  • इस Card के लिए सिर्फ Indian national ही Apply कर सकते हैं
    2.Applicant की आयु 21st to 65 years of Age होनी चाहिए
    :-यदि आप 21 से 65 वर्ष के हो तो तभी आप इस Card को लेने के लिए मान्य हो
    :- इस सूची में कुछ शहरों को शामिल किया गया है जिनमें रहने वाले ही इसके लिए Apply कर सकते हैं
  • अहमदाबाद
  • नोएडा
  • हैदराबाद
  • चंडीगढ़
  • कोलकाता
  • चेन्नई
  • पुणे
  • बेंगलुरु
  • दिल्ली
  • गुड़गांव
  • नई मुंबई
  • मुंबई
  • :- तो यह तो हमने जाना इस कार्ड के पूरे Features और Benifits के बारे में जिसमें आपको Dining, Movie ticket, fuel, surcharge से लेकर free tickets तक सारे features मिल जाते हैं साथ ही Fraudulent usage coverage जैसा Amazing Feature जो किसी और के साथ शायद ही मिलेगा
    :- अगर आप मेरी सलाह मानें तो Unique features से युक्त तो यह credit card है ही साथ ही Amazing Cashback के साथ मामूली Fees & Charges लगते हैं आप चाहें तो इसे ले सकते हैं

How to Apply for Kotak Delight Platinum Credit Card

**चलिए आइए अब हमें जानते हैं कि इसे Apply कैसे करते हैं:-
1) आप इसके लिए Bank की official website पर जाकर आसानी से घर बैठे बिना किसी झंझट के Apply कर सकते हैं

Click Here

WWW.Kotak.Com

2)Bank की official website पर जाकर Select करें Apply Online.
3)अपना नाम और मोबाइल नंबर से संबंधित सारी जानकारी उसमें सावधानीपूर्वक भरे
3) आपको अपना Pan Card और Income details भी जरूर भरना पड़ेगा
4) एक बार यह पूरे हो जाने के बाद आप Submit Button पर Click करें
5) आपको एक Call या SMS आ सकता है आपके Application के बारे में और अधिक जानकारी देने से संबंधित Call or SMS हो सकता है
6) जब Bank आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी से संतुष्ट हो जाएगी तब वह आपको Credit Card आपके Home Address पर By Post भेज दिया जाएगा


  • ** अगर आपको यह Credit Card इससे संबंधित कुछ भी जानकारी लेनी हो या तो कोई समस्या का समाधान प्राप्त करना हो तो आप निश्चित रूप से हमारे द्वारा दिए गए नंबर पर call या WhatsApp करके तुरंत ही उसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं साथ ही ऐसी ही Interesting जानकारी आपको मिलती रहे इसके लिए Bankguru.in से लगातार संपर्क में रहे
    7509154555
    (Call or WhatsApp ) धन्यवाद