KOTAK 811 Digital Saving Account

Hello Friends,


हम आज एक बहुत ही जाने माने Bank Kotak Mahindra Bank के kotak 811 Digital Saving Account के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसमें अगर आप Account फुल बातें हैं तो आपको इसमें क्या-क्या Features मिलने वाले हैं आपको उसमें क्या-क्या Charges लगेगा। आपको इसमें Account खुलवाने के लिए क्या-क्या दस्तावेज चाहिए आपकी पात्रता क्या होनी चाहिए वह सब कुछ आपको आगे इस Topic में पता पड़ने वाला है तो चलिए Friends पहले देरी ना करते हुए अब जल्दी से जान लेते हैं इसके Features & Benefits
तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं:-

Kotak 811 Digital Saving Account Features & Benefits

1) सबसे पहले तो आपको इसमें तेरा फायदा तो यही मिल जाता है कि आपको इस खाते में अन्य बैंकों की अपेक्षा अच्छा खासा ब्याज मिलता है जोकि है 6% तक Interest P.A मिलता है।
2) इसमें आपको दूसरा सबसे बड़ा Benefit मिलता है Zero NMC मतलब कि आपको Zero Non-Maintenaince Charge मतलब कि अगर आप Minimum Balance Maintain नहीं भी करते हैं तब भी आप पर कोई भी Charge नहीं लगने वाला है।
3) आपको इसमें Virtual & physical दोनों ही Debit मिलते है ।
4) आपको इसमें Online Money Transfer ,IMPS, NEFT, RTGS,UPI करने की सुविधा दी जाती है और वह भी 0 Cost पर करने की सुविधा दी जाती है।
5) आप अपने इस खाते में Cheque ,Cash deposite भी Bank मैं जाकर कर सकते हैं।
6) आपको मिलने वाले Virtual Debit Card से आप Online bill payments ,Recharge, Shopping आदि भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
7) आपको इसमें Cheque book की Facility मिल जाती है इसमें आप App के माध्यम से ही घर बैठे आसानी से Chequebook के लिए Apply कर सकते हैं।
8) आपको अधिकतम 2 लाख तक Transaction करने की सुविधा यहां से मिल जाती है।
9) आपको यह Account fully digital Online paperless मिल जाने वाला एक के लिए आपको बैंक में जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे बड़ी ही आसानी से सब कुछ कर सकते हैं।

Kotak811 Digital Saving Account Eligibility & Documents

1) इसमें उम्र 18 वर्ष होना अनिवार्य है।
2) पैन कार्ड होना अनिवार्य है।
3)Mob No. से Adhar Link होना चाहिए।
4) आपके पास आधार कार्ड भी होना चाहिए।


Kotak811 Digital Saving Account Fees & Charges.


वैसे तो इस Ac. कि कोई भी Minimum balance की Requirements नहीं है पर इसमें आपको Charge देना पड़ेगा।
Physical debit Card fee-₹199+GST.
अगर आप अपने खाते को kotak811 edge में convert कराते हैं तब आपको उसमें Minimum balance के तौर पर ₹10,000 Monthly रखने पड़ेंगे।
Kotak 811 edge के साथ आपको Platinum Debit Card दिया जाता है जिसका शुल्क है ₹150 सालाना।


How to open Kotak 811 Digital Saving Account


1) आपको सबसे पहले हमारे द्वारा दिए गए Click to open Kotak 811 Digital Saving Account पर Click करनी है।


Click to open Kotak811 Digital Saving Account


2) अब आपके सामने Online Zero Balance Saving Ac. लिखकर एक Page खुलेगा जिसमें आपको अपना पूरा नाम मोबाइल नंबर अपनी Email डालकर Open Now पर Click करना है।
3) अब आपके नंबर पर OTP भेजा गया होगा वह आपको यहां पर डालना है फिर Enter करने के बाद नीचे Next पर Click करना है फिर Kotak आपके दस्तावेजों का इस्तेमाल करने को कहेगा जैसे आपको yes पर Click करना है।
4) अब आपको Pan No. एवं Adhar No. डालना पड़ेगा फिर Next पर Click करना पड़ेगा । फिर Terms & Conditions Page खुलेगा जिसमें आपको Continue पर Click करना है सर आपके नंबर पर OTP भेजा जाएगा जिसको डाल कर Next पर Click करना है फिर आप को Continue पर Click करना है।
5) अगले Page में आपको Basic details fill करना है फिर Next पर Click करना है।
6) फिर आपसे nominee details को भरने की इजाजत मांगेगा जिसको आपको Continue पर Click करके Nominee details डालनी है उसके बाद Continue पर Click करना है फिर Checkbox को select कर Continue पर Click करना है।
7) फिर आपको Netbanking का Option select करना है उसको करने के बाद Continue पर Click करना है।
8) फिर आपको M Pin set करना है उसे करने के बाद Continue पर Click करना है।
अब बाद में आपकी थोड़ी बहुत Details Verify के बाद Account open हो जाता है।
अब आपका Kotak Mahindra Bank में kotak811 digital saving Account Successful open हो चुका है। अब आप kotak Mahindra Bank के द्वारा Banking services का लाभ उठा सकते है ।