Jan Samarth Portal Launch (One Stop Digital Portal): जन समर्थ पोर्टल का शुभआरंभ

हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र सिंह मोदी जी ने 6 जून यानी आज के दिन एक पोर्टल की शुरुआत की है इसका नाम जन समर्थ पोर्टल है इस पोर्टल को उन्होंने एक और नया नाम दिया है इसे हम वन स्टॉप पोर्टल भी कहते हैं इस पोर्टल के तहत सरकार ने कई तरह के प्लेटफार्म बनाए है इसमें लोगों की सुविधा के लिए बैंक लोन और अन्य कई सरकारी योजनाओं की जानकारी इस पोर्टल के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं इसके साथ साथ माननीय श्री नरेंद्र सिंह मोदी जी कुछ ही समय में डिजिटल प्रदर्शनी का भी आयोजन करेंगे इस प्रदर्शनी के दौरान वो 1 रूपए, 2 रूपए, 5 रूपए और 10 रूपए के नये सिक्के जारी करेगे।

जन समर्थ पोर्टल क्या है What is Credit Links

जन समर्थ पोर्टल आधुनिक युग का एक डिजिटल पोर्टल है यहां पर एक ही प्लेटफार्म पर कम से कम 13 सरकारी योजना से जुड़ा हुआ है इस रिपोर्ट में के रास्ते हम आसानी से अपनी पात्रता हो जान सकते हैं अगर हम पात्रता की श्रेणी में आते हैं तो हम इस पोर्टल पर जुड़ी योजनाओं का लाभ उठा सकते है।

जन समर्थ पोर्टल पर कैसे करें आवेदन

प्रारंभ में इस पोर्टल पर लोन प्रक्रिया को चार भागों में बांटा गया है जिसमें प्रथम श्रेणी के लोन के लिए आपको कुछ सवालों के जवाब देने होंगे जिसे आप की पात्रता की जांच हो सकेगी अगर आप योजना के पात्र हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे इसके बाद पोर्टल आपको मंजूरी देगा और इस पोर्टल पर लोन के लिए कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुसार अपनी पात्रता जानने के बाद ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकता है।

क्रेडिट लिंक से जुड़ी सरकारी योजनाओ के राष्ट्रीय पोर्टल

इस पोर्टल में शिक्षा ऋण, कृषि आधार पर संरचना ऋण, व्यवसायिक गतिविधि ऋण और आजीविका ऋण की सुविधा दी गयी है इस ऋणों के अंदर दी गयी योजना की जानकारी नीचे दी गयी है।

शिक्षा ऋण – इसके अतंर्गत 3 योजना है

  • केंद्रीय क्षेत्र की ब्याज सब्सिडी योजना सीएसआईएफ
  • पढ़ो परदेश देश विदेश में अध्ययन के लिए शिक्षा ऋण पर ब्याज सब्सिडी योजना
  • डॉक्टर अंबेडकर केंद्रीय क्षेत्र योजना

कृषि आधारित संरचना ऋण – इसके अतंर्गत 3 योजनाएं है

  • कृषि क्लीनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र योजना
  • कृषि विपणन अवसंरचना
  • कृषि अवसंरचना कोष

व्यवसायिक गतिविधि ऋण – इसके अंतर्गत 6 कई योजनाएं है

  • प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
  • बुनकर मुद्रा योजना
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
  • प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना
  • मैनुअल सफाई कर्मियों के पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना
  • स्टैंड अप इंडिया योजना

आजीविका ऋण – इसके अंतर्गत 1 योजना आती है

अंत्योदय दीनदयाल योजना – राष्ट्रीय आजीविका मिशन

Leave a Comment