
नमस्कार दोस्तों,
आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं फिर से एक नए और Amazing features वाले Credit Card को लेकर जिसका फायदा उठाकर आप अपने हजारों के होने वाले खर्चों को बचा सकते हैं तथा साथ ही अपने अन्य कामों में उसका Use कर सकते हैं।
:- तो चलिए जानते हैं इस Credit Card के बारे में जो कि आपके लिए एक वरदान साबित होगा।
:- तो भाई इस Credit Card का नाम है
HDFC Bharat Cashback Credit Card
जी बिल्कुल ये Credit Card आपको HDFC Bank द्वारा Provide कराया जाता है।
:-आप अगर एक Credit Card को लेते हो तो आपको कौन-कौन से Features & Benefits मिलते हैं चलिए आइए इन पर नजर डालते हैं।
Credit Card के साथ मिलने वाले Features जो कि इस प्रकार है :-
1) पहला Benefit
Cashback Benefit जी हां इस Credit Card के साथ आप Monthly 5% Cashback प्राप्त कर सकते है अगर आप अपनी Ticket Booking IRCTC के द्वारा करते हैं।
:- इस Credit Card को आपके गाड़ी में डालने वाले तेल को देखकर ही बनाया गया है यह Credit Card विशेष तौर पर Fuel पर होने वाले Expenses पर ध्यान रखकर ही बनाया गया है।
2) दूसरा Benefit
5% monthly cashback आपके Fuel expenses पर आप 5% Monthly Cashback Earn करके अपने खर्चों को काफी हद तक कम कर सकते हैं।
:- यह 5% Cashback आपको सिर्फ और सिर्फ Indian oil Corporation के Petrol pump पर ही मिलता है बाकी के अन्य Petrol pump पर आपको 1% Surcharge Wavier का फायदा मिलता है और आप अपने (Min-₹400-Max-₹5000) के मासिक Fuel purchase पर अधिकतम ₹250 आसानी से आपके बच जाते हैं।
Cashback credit Card in India 2022
3) तीसरा Benefit
आपको इसके साथ 5% Cashback on Groceries का फायदा भी आपको मिल जाता है मतलब कि अगर आप Monthly Groceries इस Credit Card के द्वारा लेते हैं तो जो आपके Monthly Groceries का जितना खर्चा होता है उसका 5% Cashback आपको तुरंत मिलता है।
4) चौथा Benefit
आपको 5% monthly Cashback मिलता है वह भी आपके Bill payment और mobile recharge पर, यानी अब आप अपने Spends पर हर माह जो भी बिल पे करेंगे उस पर भी आपको पांच परसेंट का कैशबैक मिल जाएगा ।
5) पांचवा Benefit
आपको 5% Monthly Cashback मिलता है और वह भी आपके पसंदीदा PayZapp/EasyEMI/SmartBuy के Spends पर
6) छठवां Benefit
50 Days First free Interest Days का मतलब अगर आप जिस दिन से इस कार्ड को Purchase करते हो तब से 50 दिनों तक आपको इस पर कोई भी Interest नहीं देना है।
:- तो यह तो हमने जाना इसके खास Features और Benefits को जिसका फायदा उठाकर आपने Fuel, Groceries bill payment से लेकर Ticket Booking तक अपना काफी पैसा बचाया
:-तो चलिए अब हम आगे जानते हैं कि इतनी सारी सुविधाएं और इतनी सारी Facilities आपको कितने दाम पर मिल रही हैं
:- तो इतनी सारी Facilities आपको बस कुछ ही दाम पर मिल रही है जो कि इस प्रकार है :-
HDFC Low Annual fees Credit Card 2022
Joining fees–₹500.
Annual/Renewal fees–₹500.
जॉइनिंग फीस और एनुअल फीस में आपको अंतर बता देते हैं कुछ कंपनियां केवल जॉइनिंग फीस लेते हैं इसका मतलब यह है कि आपको सिर्फ एक बार उनका प्लान लेना है और जो जॉइनिंग फीस है उसको पे करना है, जबकि कुछ कंपनियां जॉइनिंग फीस के साथ एनुअल फीस पी लेती हैं इसका मतलब यह है कि आपको जॉइनिंग फीस के साथ-साथ हर साल एक निर्धारित फीस भी क्रेडिट कार्ड पेमेंट के साथ देनी होगी। {if cardholder spends ₹50,000 or more in a year तो आपकी Annual /Renewal fees भी माफ हो जाएगी }
Eligibility Criteria for credit card in Hindi :-
वेतन भोगी कर्मचारियों के लिए (For Salaried) Min. 21 age Max. 60 age. उम्र 21 से 60 वर्ष होना चाहिए ।
Income :-₹12,000 Per Month. वेतन कम से कम ₹12000 प्रति माह होना चाहिए।
व्यापारी अथवा अन्य प्रोफेशनल Self employed -Min. 21age. Max. 65age उम्र 21 से 65 वर्ष होना चाहिए, ITR फाइल होना चाहिए एवं वार्षिक आय ₹200000 मिनिमम होना चाहिए।
:-Identity proof के तौर पर आप Passport, Pancard, Adhar, voter ID, Driving license, photo credit card या फिर state Govt. द्वारा Issue Id proof, Defense ID card भी लगा सकते हैं।
:- Residence proof के तौर पर आप Adhar Card, Ration Card, passport, Bank Ac statement, voter ID, Telephone Bill, electricity, water bill भी लगा सकते हैं।
How to Apply HDFC Bharat cashback credit card
चलिए आइए अब हमें जानते हैं कि इसे Apply कैसे करते हैं:-
1) आप इसके लिए Bank की official website पर जाकर आसानी से घर बैठे बिना किसी झंझट के Apply कर सकते हैं
Click Here
WWW.HDFCBank.COM
2)Bank की official website पर जाकर Select करें Apply Online.
3)अपना नाम और मोबाइल नंबर से संबंधित सारी जानकारी उसमें सावधानीपूर्वक भरे
3) आपको अपना Pan Card और Income details भी जरूर भरना पड़ेगा
4) एक बार यह पूरे हो जाने के बाद आप Submit Button पर Click करें
5) आपको एक Call या SMS आ सकता है आपके Application के बारे में और अधिक जानकारी देने से संबंधित Call or SMS हो सकता है
6) जब Bank आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी से संतुष्ट हो जाएगी तब वह आपको Credit Card आपके Home Address पर By Post भेज दिया जाएगा
:* तो यह तो था दोस्तों HDFC Bharat Cashback Credit Card के बारे में सारी जानकारी जिसका use आप अपने रोजमर्रा के जीवन में आने वाली जरूरतों में कर सकते हैं उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा दी गई सारी जानकारी समझ में आई होगी और अगर आपको फिर भी कुछ Doubt या और कोई समस्या हो तो आप हमसे अपनी समस्या का समाधान हमारे द्वारा दिए गए नंबर पर call or WhatsApp करके प्राप्त कर सकते हैं।
**हमारे द्वारा ऐसी ही जानकारी समय-समय पर मिलती रहती है जिसके लिए आप Bankguru.in से जुड़े रहे ताकि आपको ऐसी Knowledge मिलती रहे
Whatsapp:7509154555
धन्यवाद