Gromo

नमस्कार दोस्तों,

Gromo Introduction


आज मैं आपको बताने वाला हूं Gromo App के बारे में जिससे आप घर बैठे आसानी से ₹100000 की Earning कर सकते हैं। ग्रोमो ऐप फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा लांच किया गया एक एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप वित्तीय सेवाओं को बेच कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
बात करें इसकी सेवाओं की तो यह विभिन्न प्रकार की वित्तीय सेवाओं को बेचने की सुविधा प्रदान करता है आप इसके द्वारा प्रदान की गई सेवाओं को बेचकर आसानी से अपने नेटवर्क को ग्रो कर सकते।
यह विभिन्न प्रकार की वित्तीय सेवाओं को प्रदान करता है जिसमें से कुछ सेवाओं का वर्णन हम नीचे करने वाले हैं जिनको जानकर आप उन सेवाओं को बेचकर लाभ उठा पाएंगे।
Gromo में आपको खाता खुलवाने की सेवाएं भी प्रदान की जा रही है इसके माध्यम से आप खाता संबंधी वित्तीय सेवाओं को बेच अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आपको इसमें विभिन्न खातों की सुविधाएं प्रदान की जाती है जिसमें से कुछ इस प्रकार हैं:-


खाता संबंधी सुविधाएं


1) कोटक महिंद्रा बैंक बचत खाता
2) एफ आई मनी खाता
3) एक्सिस बैंक खाता
4) न्यू x digital बचत खाता
5) जुपिटर मनी खाता
यह सब 5 खातों को बेचने की सुविधा ग्रोमो ऐप आपको प्रदान करता है ब्रोमो है आपके द्वारा दी गई रेफरल लिंक को शेयर करें अगर कोई उससे अकाउंट बोलता है तो उसके द्वारा खोले गए अकाउंट पर आपको एक निश्चित कमीशन मिलता है।

[metaslider id=”2827″]

ग्रोमो एप्लीकेशन आपको demat अकाउंट को खुलवाने की भी सुविधाएं प्रदान करता है जिसके माध्यम से आपdemat Account की referral link को शेयर कर उससे कोई Demat Ac करवाता है तो आपको एक निश्चित कमीशन प्राप्त होता है। ग्रोमो एप्लीकेशन आपको विभिन्न Demat Ac को बेचने की सुविधा प्रदान करता है आपको इसमें कई डीमेट अकाउंट मिल जाते हैं जो कि इस प्रकार है-


Demat संबंधी सुविधाएं

[metaslider id=”3296″]


1)upstox Demat Ac.
2)Fisdom Demat Ac.
3)Paytm Money Demat Ac.
4)5 paisa demat Ac.
ऊपर दिए गए इन चार डिमैट अकाउंट को आप share कर उनसे Ac. खुलवाने पर आपको एक निश्चित रूप से कमीशन प्राप्त होता है और वह भी अच्छा खासा कमीशन प्राप्त होता है।
चलिए अब आगे जानते हैं कि ग्रोमो एप्लीकेशन और कौन कौन सी वित्तिय सेवाओं को बेचने की सुविधाएं प्रदान करता है।

ग्रोमो एप्लीकेशन आपको Credit Card को share कर उन्हें बेचने की सुविधाएं भी मुहैया करवाता है। जिससे कि आप अपने फ्रेंड्स को Credit Card की referral link share कर उनके Credit card लेने पर आपको एक निश्चित रूप से अच्छा खासा कमीशन प्राप्त होता है। आपको मिलने वाले क्रेडिट कार्ड है जो कि इस प्रकार है-

Click here to open Fi Money Digital Saving Ac.

Open Sign Signage - Free vector graphic on Pixabay


Credit Card संबंधी सुविधाएं


1)Bajaj finserv EMI Card
2)Zest Money
3)Freecharge pay later Ac.
इसमें आपको Digital Gold भी दिया जाता है। अगर आपके द्वारा share की गई referral link से कोई Digital gold खरीदता है तो आपको एक अच्छा खासा कमीशन प्राप्त होता है।
Gromo एप्लीकेशन एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके द्वारा आप को विभिन्न प्रकार की वित्तीय सेवाओं को बेचने की Referral link प्राप्त होती हैं जिसके माध्यम से आप जिसको चाहे जब चाहे रेफर कर एक अच्छा खासा कमीशन उसके द्वारा खरीदे गए प्रोडक्ट पर प्राप्त कर सकते हैं।

[metaslider id=”3384″]

Documents Requirements

यह आपकी एक पार्ट टाइम इनकम के रूप में भी कार्य करेगा।
तो चलिए अब आगे जानते हैं कि आप Gromo एप्लीकेशन में अकाउंट खुलवाने के लिए आपको कौन कौन से दस्तावेज और कौन-कौन सी चीजों की आवश्यकता पड़ सकती है-
1) आधार कार्ड
2) पैन कार्ड
3)बैंक account
4) मोबाइल नंबर ईमेल आईडी
5)4g Mobile
हमने जाना इसमें कौन-कौन सी वित्तीय सेवाओं को बेचने की सुविधा Gromo एप्लीकेशन आपको सलाम करता है और कौन कौन से दस्तावेज आपके लगने वाले हैं gromo एप्लीकेशन में Account खुलवाने के लिए लेकिन अब हम पूरी प्रोसेस को जानने वाले हैं कि कैसे आप ग्रोमो एप्लीकेशन में आसानी से अकाउंट Create कर पाएंगे।

How to open Account In Gromo


ग्रोमो एप्लीकेशन में Account खुलवाने की पूरी प्रोसेस इस प्रकार है-
1) सबसे पहले आपको हमारे द्वारा नीचे दिए गए Click to Download पर Click करना है।

Click to Download

2) Download कर Signup now पर click करना है।
3) अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है फिर वेरीफाई करना है।
4) अब आपको अपना नाम ईमेल आईडी आदि चीजें डालकर सबमिट पर क्लिक करना है।
5) इतना करने के बाद आपका ग्रोमो एप्लीकेशन ओपन हो जाता है।
6) अब आपको थ्री डॉट पर tap कर visiting Card को click कर सारी जानकारी भरकर सबमिट पर क्लिक करके अपना विजिटिंग कार्ड प्राप्त कर लेना है।
7) आपको थ्री डॉट पर Click कर प्रोफाइल एडिट करनी है।
8) अब आपको अन्य जानकारी को भरना है जैसे कि आपका नाम एड्रेस ,आईडेंटिटी डिटेल ,आधार कार्ड की फ्रंट और बैक की फोटो अपलोड करने हैं और खाता संबंधी जानकारी में आपका अकाउंट नंबर ,आईएफएससी, पैन कार्ड, सालाना इनकम, जन्मतिथि, पिन कोड नंबर डालकर वेरीफाई कर लेना है।
अब पूर्णता आपका ग्रुप में एप्लीकेशन में अकाउंट खुल जाता है अब आप जब चाहे जिसको चाहे ग्रोमो एप्लीकेशन से रेफरल लिंक को शेयर कर अपनी Income Generate kar पाएंगे।

Click here to open NiyoX Digital saving Ac.

Open Sign Signage - Free vector graphic on Pixabay