Freecharge Credit Card

नमस्कार Friends,


आज मैं एक ऐसे Credit Card के बारे में आपको बताने जा रहा हूं इसमें आपको कई Features & benefits मिलेंगे तथा यह Credit Card आप without income proof भी Apply कर सकते हैं।
Freecharge में आपको अब बताने जा रहा हूं इसमें मिलने वाले Attractive features के बारे में तो चलिए दोस्तों बिल्कुल देरी न करते हुए अब शुरू करते हैं इसमें मिलने वाले Features & Benefits है जो कि इस प्रकार हैं:-

Freecharge Credit Card Features & Benefits

1)इसमे आपको किसी भी Transaction इस Credit Card से करने पर आपको 5 % Unlimited Cashback मिलता है।
2) अगर आप इस Credit Card से Amazon, Flipkart, Mynthra आदि पर इस Card से Transaction करते हैं तो आपको 1% Cashback मिलता है।
3) आपको कार्ड Issue करने के बाद अगर आप 30 दिन के अंदर इसे Activate कर लेते हैं तो आपको ₹700रुपये का Gift Voucher दिया जाता है आप अपने हिसाब से तय कर सकते हैं कि आपको Amazon, flipkart, mynthra में से किसका Voucher चाहिए।

Freecharge Credit Card Eligibility & Documents

1) आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा और 7 साल से कम होनी चाहिए।
2) आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
3) आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
4) आपके पास बैंक पासबुक की फोटो कॉपी होनी चाहिए।
5) आपके पास ईमेल आईडी होना जरूरी है।

Freecharge Credit Card fees and charges

Joining Fees-Rs.350 Annual Fees-1st year : NIL
2nd year : Rs.350 Interest rate on EMI-1.50% interest p.m

.Physical Card issuance fee-Rs.250 + Applicable Taxes

How to Apply for Freecharge Credit Card

अब आपको सबसे पहले हमारे नीचे द्वारा दिए गए Click to Apply Freecharge Credit Card पर Click करना है।


Click to Apply Freecharge Credit Card


1) आपको सबसे पहले Account login करना है जिसके लिए आपको Name, Mob NO, EMAIL डालकर Successfully login करना है।
2) अब जब आप Successfully log in कर लेते हैं फिर आपको Credit Card में Axis Bank Freecharge Credit Card के नीचे Get Now पर Click करना है।
3) अब आपको नीचे Apply Now पर Click करना है अब आपको Phone no, email देखेगा फिर नीचे आपके personal details, address profession को fill कर Continue करनी होगी।
4) अब Pan Card name, Name on Card, Maritial status, DOB, Gender & other details डालकर Continue पर Click करना है।
5)अब आपको Current Living status डालकर working Address और Current& Past Address details डालकर और details fill कर Continue पर Click करना है।
6)अब Phone no, educational qualification, employment status etc सारी details डाल Continue पर Click करना है।
7)अब आपको अपनी Employment type डालकर आगे बढ़ना है।मैं आपको salaried personal की बताता हूँ।Salaried पर Click कर Terms & Conditions Accept कर अब आगे आपको OTP Fill करना है फिर submit पर Click करना है। अब आप को फिर से Homepage पर आकर Credit Card पर Click कर Get Now पर Click करना है फिर आपको Verify kyc पर Click कर अपनी Video kyc करना है।Permissions को Allow कर Kyc Complete करते ही सारी Process जैसे ही Complete होती है फिर वैसे ही आपको Credit Card मिल जाता है।
अब Axis Bank Freecharge Credit Card का लाभ उठा सकते हैं।