Fino payment bank kaise le in hindi
- फिनो पेमेंट बैंक की आईडी लेने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा?
- इसके लिए आपको क्या-क्या डॉक्यूमेंट देने होंगे?
- फिनो पेमेंट बैंक में कौन-कौन सी सर्विस हैं?
- इसके लिए आपको किससे संपर्क करना पड़ेगा?
- इसमें आपको कौन कौन सी डिवाइस की आवश्यकता होगी?
- फिनो पेमेंट बैंक आइडी का चार्ज क्या है?
- इन सभी सवालों के जवाब आपको नीचे मिल जाएंगे ध्यान पूर्वक यह आर्टिकल पढ़ लीजिए।

About Fino Payment Bank
फिनो पेमेंट बैंक को पेमेंट बैंक का लाइसेंस 30 जून 2017 को मिला है, इसका पूरा नाम financial inclusion network and operation है, इससे पहले फिनोपेटेक के नाम से यह कंपनी कार्य कर रही थी और आईसीआईसीआई बैंक से इनका टाई अप था जो कि ग्रामीण क्षेत्रों बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करते थे। वर्तमान में सुनो एक बड़ा ब्रांड है और यह अपनी बैंकिंग सुविधाओं के माध्यम से मार्केट में अच्छी पकड़ बना चुके हैं, फिलहाल इसमें अकाउंट ओपनिंग, कैश डिपॉजिट, डेबिट कार्ड, सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट RD और FD आदि का कार्य किया जा रहा है।
Fino payment bank services
- Account Opening
- Saving Account
- Current Account
- Debit Card
- Cash Withdrawal
- Cash Deposit
- Domestic Money Transfer
- Cash Collection
- RD
- FD
- Micro ATM