नमस्कार Bro,
आज मैं आपको Fi Money Digital Saving Account के बारे में जानकारी देने जा रहा हूं। Fi Money Digital Saving Account में एक Customer कैसे अपना Account खुलवा सकता है आपको Fi Money के Saving Account को खुलवाने पर आपको क्या-क्या Features and benefits मिलने वाले है।क्या-क्या Fees and Charges आपको इसमे लगने वाले है।कौन-कौन Fi Money में saving Ac. खुलवा सकता है। क्या-क्या Documents आपको Fi Money के इस Saving Ac. को खुलवाने में लगने वाले है।Account खुलवाने की सारी Process आपको बताने वाला हूं चलिए दोस्तों अब देरी ना करते हुए जल्दी से जान लेते हैं इसके Features & Benefits को जो कि आपको इसको लेने के लिए उत्सुक कर देने वाले हैं।

Fi Money Digital Saving Account Features & benefits
1) पहला Benefit तो यही है कि यह Zero Balance Saving Ac. है तो इसमें आपको कोई भी Minimum Balance रखने की कोई जरूरत नहीं है।
2) इसमें आपको Free of Charge Neft, Rtgs, imps, upi Money transfer करने की सुविधा दी जाती है।
3) इसमें आपको SMS/emails/Mobile or internet banking के द्वारा समय-समय पर Update रखा जाता है।
4) इसमें आपको Free digital debit card की सुविधा दी जाती है।
5)आपको पांचवा Benefit मिलता है Free Digital Account statement जी हाँ Account की statement बिल्कुल फ्री में निकाल सकते है।
6) इसमें आपको मिलने वाले Visa platinum debit card free में दिया जाता हैं।साथ ही आपका 5 lakh का बीमा फ्री में मिलने वाला है। उसमें आपको एक physical debit Card भी Provide करके दिया जाता है जो कि आपको खाता खुलवाने के 15 दिन बाद आपके घर पर ही दिया जाता है।
7)Visa Platinum debit card से आप किसी भी Atm से cash withdrawl कर सकते है इस पर आपको कोई भी AMC नही देनी है।
8) आपको इस पर Forex Charges भी Zero लगने वाले है।
9) आपको इस Debit Card से Transaction करने पर आपको 2.5% तक का fuel Surcharge Wavier का फायदा मिलता है।
10)इसमे आपको Federal bank के ATM से 5 free Cash withdrawl करने का फायदा मिलता है।
11) इसमें आपको Multiple times free Card Replacement की facility मिलती है इसका मतलब कि अगर आपका card दो बार खो जाता है तो आपको Fi Money Free में दोनों बारCard नया वापस करके देता है।

Fi Money Digital saving Account Eligibility & Documents
1) आपकी उम्र 25 साल या उससे ऊपर होनी ही चाहिए।
2) आपके पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है।
3)आपके पास Pan Card होना अनिवार्य है।
4)आपका Mob No. Adhar Card से Link होना चाहिए।
Fi Money Digital Saving Account Fees &Charges
आपको बता दें कि Fi Money अपने Customers की बिलकुल आसानी से और Free में Account खुलवाने में मदद कर रहा है उसने अपने Customers की Account Opening Process बड़ी ही easy और Cheap कर दी है।
Fi Money में लगने वाले कुछ छोटे मोटे Charges है जो कि इस प्रकार है:-
1)ATM Transaction Charges-Above 5 free transaction ₹20 per transaction Charge.
2)INTERNATIONAL Atm Charges-₹100/transaction.
3)International ATM Ministatement-₹25/statement.
4)Twice Card replacement fees-Above ₹250.
How to Open Fi Money Digital saving Ac
1) आपको सबसे पहले हमारे द्वारा दिये गए Open Fi Money Digital Saving Account पर Click करनी है।
Click to open Fi Money Digital Saving Account
2) आपको Sign up पर Click करना है जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Next पर Click करना है। उसके बाद सारे Condition Allow करके E-mail id भरकर Next पर Click करना है।
3) फिर आपको अपना Adhar No. डालकर OTP डालना है फिर Next पर जाकर फिर से Next पर Click करना है।
4) फिर सारेConditions Allow करके अपनी Start Verification पर Click करके उसमें 4 digit no. जो कि सामने आएगा उनको बोलना है। फिर Send Verification पर Click कर Next पर Click करना है।
5) फिर नीचे Swipe कर Conditions को Allow करना है।
6) फिर आपको अपने Debit Card के नीचे Next पर Click करना है फिर अपना Pin setup कर फ़िर ok करना है।
7) अब Finally आपका Account Open हो चुका होता है अब आप अपनी इच्छा अनुसार इसमें Funds को Add कर इसका आनंद उठा सकते हैं।
8)15 दिन बाद आपका Fi physical debit Card आपके घर पहुंच जाता है।