Introduction
पे प्वाइंट इंडिया नेभारत की आर्थिक समावेश यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है पे प्वाइंट इंडिया से वर्तमान में लगभग 64000 रिटेलर कार्य कर रहे हैं और अपना जीवन यापन कर रहे हैं, वर्तमान में यह कंपनी भारत में लगभग 120 सर्विस उपलब्ध करवाती है यह अलग-अलग राज्यों के हिसाब से निर्भर करता है, बिल पेमेंट के क्षेत्र में यह भारत की अग्रणी कंपनी है।
PayPoint Service

AEPS
इसके माध्यम से आप किसी भी ग्राहक का किसी भी बैंक का आधार कार्ड के माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं, बैंक द्वारा अभी आधार कार्ड के माध्यम से 10000rs. तक राशि आहरण का प्रावधान किया गया है।
Money Transfer
इस पोर्टल में भारतीय रिजर्व बैंक के भुगतान और भुगतान अधिनियम के तहत सक्सेस रेश्यो 99.9% अब टाइम के साथ मनी ट्रांसफर किया जाता है, जो कि 24 घंटे छुट्टी और संडे को भी चालू रहता है। बैंकों की लंबी लाइन है और सीमित सेवा घंटे के कारण इस सुविधा का लाभ आप ले सकते हैं और अपने ग्राहकों को सुविधा प्रदान कर सकते हैं ।
Bill payment & Recharge
जैसा कि हमने आपको इंट्रोडक्शन सेक्शन में बताया था कि पे पॉइंट दिल पर सुविधा में भारत की अग्रणी कंपनी है 12 वर्षों से कंपनी क्षेत्र में कार्य कर रही है इस कारण यह सबसे मजबूत और भरोसेमंद कंपनी है यहां पर आप पोस्टपेड मोबाइल लैंडलाइन बिल शिक्षा शुल्क बिजली पानी गैस और कई अन्य प्रकार के बिल भुगतान यहां से कर सकते हैं। बिल भुगतान के साथ-साथ आपको पूरे भारत में सभी कंपनियों के मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज भी कर सकते हैं।
Amazon Easy Store
इस कंपनी के माध्यम से आपको ऐमेज़ॉन इजी स्टोर की आईडी भी दी जाती है। आप अपने ग्राहकों को अमेजॉन से सामान मंगवा कर उपलब्ध करवा सकते हैं इसमें आपको अमेजॉन की तरफ से एक निश्चित कमीशन प्रदाय किया जाता है, एवं नए ग्राहक जोड़ने पर भी अलग से कमीशन दिया जाता है आप अपने शॉप पर अमेजॉन का बैनर और पोस्टर लगाकर एक ब्रांड बन जाते हैं और आपके पास ग्राहक खींचे चले आते हैं।
PanCard
इस पोर्टल के माध्यम से आपके ग्राहकों को यूटीआई पैन कार्ड बनाने की सुविधा भी प्रदान की जाती है, सबसे अच्छी बात यह है कि पैन कार्ड अप्लाई करने के 7 दिन के अंदर ग्राहक के पास पैन कार्ड पहुंच जाता है। पैन कार्ड बना कर भी आप अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं।
Insurance
इस पोर्टल के माध्यम से आप अपने ग्राहकों को सभी प्रकार के बीमा की सुविधा दे सकते हैं वाहन बीमा, कम प्रीमियम के साथ जीवन बीमा, यात्रा बीमा, जीवन बीमा एवं स्वास्थ्य बीमाकी सुविधा देकर कंपनी के आकर्षक कमीशन का लाभ ले सकते हैं।
SBI Kiosk

आप इस पोर्टल की आईडी लेकर कार्य करते हैं तो आपके एरिया में जब भी कोई एसबीआई बैंक का किओस्क लोकेशन आता है तो आप से संपर्क करेंगे और बैंक में आपका आवेदन प्रस्तुत करेंगे तत्पश्चात बैंक की आईडी और पासवर्ड जनरेट करके आपको एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र चालू करवाएंगे, आप किसी ऐसी एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र की ऐसी आईडी को रिप्लेस करवा सकते हैं जो बंद है या उस आईडी पर कार्य नहीं हो रहा है, उसकी जानकारी करके आपको बैंक के ब्रांच मैनेजर से मिलना है, यदि वह रिप्लेस करने के लिए तैयार हो जाते हैं तब आपको पे प्वाइंट इंडिया के एरिया मैनेजर से संपर्क करके एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का Kiosk चालू करवा सकते हैं।
यदि आप पे प्वाइंट इंडिया के रिटेलर बनना चाहते हैं तो हमें नीचे दिए हुए नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज में लिखें कि मुझे पे प्वाइंट इंडिया का रिटेलर बनना है या नीचे कॉन्टैक्ट फॉर्म दिया हुआ है उसमें कमेंट बॉक्स में लिखें कि मुझे पे प्वाइंट इंडिया का रिटेलर बनना है भरकर सेंड करें हमारे टीम मेंबर्स आपसे जल्दी ही संपर्क करेंगे। Whatsapp only 9107554555
नोट: वर्तमान में पे प्वाइंट इंडिया रिटेलर आईडी का कोई चार्ज नहीं है।