Debit Card Information

नमस्कार दोस्तों,


आज मैं आपके सामने एक ऐसे ही जबरदस्त और बहुत ही Interesting Topic को लेकर आया हूं जो कि आपकी समस्या का समाधान भी बनकर कब रहेगा। आज मैं आपके सामने Debit Card के बारे में जानकारी लेकर आया हूं जिसमें आपको पता पड़ेगा कि Debit Card क्या होता है और यह कितने प्रकार के होते हैं Debit Card को लेने के लिए Eligibility क्या क्या होनी चाहिए और Documents requirement से लेकर इसके फायदे और नुकसान सभी के बारे में आज हम इसी Topic मैं जानेंगे तो चलिए दोस्तों बिल्कुल भी ना करते हुए शुरू करते हैं हम आज के इस Topic को जिसका नाम है Debit Card हो जा आर या पार।

Debit Card Introduction

Debit Card एक Payment Card होता है जिसका Use कोई इंसान Cash के रूप में अपने Purchase के Transaction के लिए कर सकता है यह Bank के द्वारा Provide किया जाने वाला Plastic Card होता है यह बिल्कुल दिखने में Credit Card की ही तरह होता है लेकिन Credit Card से हटकर होता है इसके Use के लिए Person के खाते में पर्याप्त राशि होना जरूरी है जितनी राशि का वह भुगतान कर रहा है उतने पैसे उसके खाते में होना जरूरी है।Debit Card को Without AC. BALANCE OPERATE नहीं किया जा सकता है।Person जैसे ही अपनेdebit Card को swipe करता है वैसे ही उसके खाते से राशि कटकर Merchant के खाते में पहुंच जाती है।

Debit Cards के प्रकार

1.Rupay
2.Visa
3.Mastercard

Debit Cards के लिए Eligibility

1.आप भारत के नागरिक होने चाहिए।

2.आपकी उम्र 18 या इससे ऊपर होनी चाहिए।

3.आपके पास कोई सा भी saving या Current Ac. होना चाहिए।

4.आपकी Bank में Fully KYC होना बहुत जरूरी है।

5.आपके द्वारा आपके खाते में Minimum Balance की Requirements पूरी होनी चाहिए।

Click here to Open Bank Account Sitting At Home

[metaslider id=”2827″]

Click here to Open Demat Accounts sitting at Home

[metaslider id=”3296″]

Documents Requirements For Debit Card

1.Proof of Identity के रूप में आपके पास पासपोर्ट,driving license, Voter id में एक कोई भी एक दस्तावेज आप लगा सकते हैं।
2.Proof of Address के रूप में आप अपना पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस या फिर बिजली कनेक्शन का बिल भी लगा सकते हैं।
3.Pan Card
4.Form 16 यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो इसका उपयोग कर सकते हैं।
5.Latest Photographs

How to Apply For Debit Card

आपको Debit Card के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं है आपको ऊपर बताए गए सभी दस्तावेजों को साथ में लेकर अपनी बैंक में जाना है जहां पर आपका खाता है वहां पर जाकर आपको बैंक के कर्मचारी से Debit कार्ड को लेने की गुजारिश करनी है। तब वह आपको एक Form देंगे जिसको आप को पूरा भर कर उसके साथ सभी दस्तावेजों को Attach कर बैंक में जमा करना है तब 15 दिन के अंदर-अंदर आपका Debit Card आपके पते पर डाकिया द्वारा भेज दिया जाएगा।

Benefits of Debit Card


1) आपके पास Debit Card के होने से आपको घंटों का बैंक में जाकर लाइन लगाकर पैसे निकालने की जरूरत नहीं है।
2) आप Debit Card से Online Payment भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं और इस पर अच्छे खासे Reward points को भी आप प्राप्त कर सकते हैं।
3) आप Debit Card से पैसे भी Transfer कर सकते हैं अब आपको कोई Online वाले के पास जाकर Commission देकर पैसे भी Transfer जाने की जरूरत नहीं है।
4) आप अपने रोजमर्रा के Utility bills का भुगतान भी आप इससे बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।
5)Internet Banking और Website पर payment करने में भी Debit card का use किया जाता है।
6) इसका कोई ब्याज भी नहीं देना पड़ता है।
7) आपातकालीन स्थिति में Debit Card बहुत ही मददगार साबित होता है।

Disadvantages of Debit Card

1) कार्ड खोने की स्थिति में इसका दुरुपयोग भी बड़ी ही सरलता से किया जा सकता है।
2)Online Transactions के दौरान हुई एक छोटी सी Mistake से Online Fraud होने का खतरा बढ़ जाता है।
3)Debit Card का Use Daily Limit से अधिक किए जाने पर आपको Bank को extra Charges भी देने पड़ सकते हैं।
4) बैंक की अपेक्षा डेबिट कार्ड से Withdrawl limit काफी कम होती है।
5) डेबिट कार्ड खो जाने की स्थिति में पुनः डेबिट कार्ड प्राप्त करने हेतु आपको अलग से Charges देने पड़ते हैं।