Canera Bank Global Gold Credit Card

नमस्कार दोस्तों,
आज मैं आपके लिए आया हूं Travelling category के सबसे Affordable और सबसे special Credit card को लेकर जो कि आपके Travelling के दौरान होने वाले expenses को काफी तक कम कर देगा तथा आपको एक अच्छा experience भी provide करेगा


:- तो दोस्तों शुरू करते हैं, तो आपको बता दें कि इस Credit card का नाम है

Canera Bank Global Gold Credit card


:- इस Card के साथ मिलने वाले Features और Benefits है जो कि इस प्रकार हैं:-


1) पहला Feature

Reward points जी हां आपको इसके साथ Per ₹100 spend करने पर आपको 2 Reward points मिलते हैं।


2) दूसरा Feature

Cash Advance का अपने Credit limit का 50% Withdrawal कर सकते हो इसमें आपको न्यूनतम credit limit ₹50,000 मिलती है अगर आप Canera Bank के ATM से कैश withdrawal करते हैं तो आपको इस पर per ₹1000/30Rs. का Charge लगता है वही यही Charge आप को other bank के ATM से ज्यादा चुकाना पड़ता है।


3) तीसरा Feature

Add on Cards जी हां आप एक Card पर 18+ years से ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति इस Card को use करने के लिए मान्य कर सकते हो इस पर आपको कोई Fees भी नहीं देनी है।


4) चौथा Feature

Fuel surcharge wavier जी हां आप को इस Card से Fuel purchase करने पर ₹400 से ज्यादा fuel Purchase करने पर आपको 2.5% तक Surcharge wavier का फायदा मिलता है लेकिन शर्त है कि आपको ₹2,500 प्रति महीना सिर्फ Fuel पर खर्च किए जाने वाले Transaction दिखाने पड़ेंगे।


5) पांचवा Feature

Complimentary Accident Insurance जी हां आपको इस कार्ड के साथ ₹8 लाख का Aircrash Insurance आपके खुद के लिए तथा आपके जीवनसाथी के लिए 4 लाख का Aircrash insurance भी मिलता है लेकिन अगर अन्य किसी कारण से मृत्यु होती है तो यही Insurance आपका ₹4 लाख का रह जाता है तथा आपके जीवन साथी का Insurance ₹2 लाख का रह जाता है।


6) छठवां Feature

Complimentary Baggage Insurance जी हां आपको इसके साथ आपके Baggage lost होने पर ₹50,000 का Insurance बड़ी आसानी से provide कराया जा रहा है।


7) सातवा Feature

Max. Credit limit जी हां इसमें आपकी Min. ₹50,000 तथा Max. ₹25 लाख तक की limit मिल जाती है लेकिन इसके बारे में आपको पहले Banks से Discuss करना पड़ेगा अगर आप का Record अच्छा होगा तो यह Credit limit आपको जरूर Provide कर देंगे।


8)आठवां Feature

Revolving Credit इसके अंतर्गत आपको अपने हिसाब से Credit Card का Bill भरने की सुविधा मिल जाती है आपकी Min. Payment due fee Rs. 100 या 5% है आप Min. Payment due fee को चुका कर बाकी का Amount बाद में भी Pay कर सकते हैं तथा लेकिन ब्याज जो बचा है इस पर वह तो आपको पूरा चुकाना ही पड़ेगा।


9) नौवां Feature

Free SMS alert जी हां आपको Free of Charge SMS alert की सुविधा मिलती है आप इसके लिए Register करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं जिससे आपको समय-समय पर आपके Card द्वारा किए जाने वाले Transaction, Amount summaries, Bank Balance, Bill amounts, Payments due date तथा बहुत कुछ भी जानकारी समय-समय पर मिलती रहेगी।


तो अभी तक हमने जाना कि इसके Features और Benefits के बारे में तथा अब हम जानेंगे इसमें लगने वाले Fees & Charges के बारे में जो कि एक आम आदमी को इस Card को लेने से पहले जरूर पता होने चाहिए
joining Fees– ₹250+GST है
Annual/Renewal fees– 0
Add on Card–0
Minimum Due– 5% of billed amount or subject to Rs. 100 Minimum.
Cash Withdrawal at Canera bank ATM –₹1000/30₹.
Other bank atm– Higher than above.
Card inactivity –₹750(waived if you spend min. 25,000)
Foreign currency transaction–Up to 3% Conversion markup fees.
Duplicate statement– Rs. 10 per Page.
Card replacement — free.


:-अब तक हमने जाना इसके Fees & Charges के बारे में लेकिन अब हम जानेंगे इसके Eligibility Criteria के बारे में
1)Min. Income 2 lakh/Annum होनी चाहिए
2) आपका Canera Bank में Account होना चाहिए
3)civil score credit score history आपकी Excellent होनी चाहिए
4) आपका Mobile connection होना चाहिए
5) आपके पास Pan card होना अनिवार्य है
:- तो अब हमारा Topic हुआ खत्म हमने इस में जाना इस Card के Features, benefits, fees & charges से लेकर इस Card के eligibility Criteria के बारे में

How to Apply for Canera Bank Global Gold Credit Card

चलिए आइए अब हमें जानते हैं कि इसे Apply कैसे करते हैं:-
1) आप इसके लिए Bank की official website पर जाकर आसानी से घर बैठे बिना किसी झंझट के Apply कर सकते हैं ।

Click Here WWW.CaneraBank.Com

2)Bank की official website पर जाकर Select करें Apply Online.
3)अपना नाम और मोबाइल नंबर से संबंधित सारी जानकारी उसमें सावधानीपूर्वक भरे
3) आपको अपना Pan Card और Income details भी जरूर भरना पड़ेगा
4) एक बार यह पूरे हो जाने के बाद आप Submit Button पर Click करें
5) आपको एक Call या SMS आ सकता है आपके Application के बारे में और अधिक जानकारी देने से संबंधित Call or SMS हो सकता है
6) जब Bank आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी से संतुष्ट हो जाएगी तब वह आपको Credit Card आपके Home Address पर By Post भेज दिया जाएगा।

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि केनरा बैंक आपके शहर में है या नहीं तो आप हमारी वेबसाइट https://bankguru.in/ifsc.php पर आईएफएससी कोड सर्च के ऑप्शन में जाकर अपने शहर के सारे बैंकों का आईएफएससी कोड और एड्रेस जान सकते हैं।

अगर आप मेरी सलाह मानें तो मैं तो यही कहूंगा कि आपको इतने सस्ते में बिना कोई सालाना Fees चुकाए मिल रहा है तो आपको यह जरूर लेना चाहिए तथा साथ ही अगर आपको इस Card से संबंधित कुछ भी जानकारी और चाहिए या कोई समस्या या कोई Doubt अगर आपका रह गया है तो आप हमारे द्वारा दिए गए नंबर पर call या WhatsApp करके अपनी समस्या का समाधान तुरंत प्राप्त कर सकते हैं ऐसी ही रोचक जानकारी हमारे द्वारा मिलती रहती है इसके लिए आप Bankguru.in से लगातार संपर्क में रहें ।
7509154555
(Call or WhatsApp ) Thanks