Bajaj Finserv Emi Card

Hello Brothers & Sisters,


I am going to show you Bajaj Finserv emi Card all benefits & features. यह Card आपको कई बेहतरीन सुविधाएं और Attractive offers से युक्त मिलता है तो चलिए दोस्तों बिल्कुल देरी नही नहीं करते हैं और जल्दी से जान लेते हैं इस Card के Features & Benefits.

Bajaj finserv Emi Card Features and benefits


इस Card के Features & Benefits है जो कि इस प्रकार है:-
1) इस Card में आपको सबसे पहले No Cost Emi का Option मिलता है मतलब कि अगर आप ₹30000 की कोई चीज खरीदते हैं तो आपको उसमें कोई भी Interest नहीं देना है आप 3000-3000 की 10 क़िस्त करा सकते हैं।
2) आपको Top sites जैसे Amazon ,flipkart ,mynthra, Paytm mall, Make my trip से shopping करने पर समय-समय पर Attractive offers मिलते रहते हैं।
3) आपको Online shopping करने पर या कहीं Transaction करने पर Purchasing Fees नहीं लगती है।


Bajaj Finserv emi Card Eligibility & Documents


1) आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा और 7 साल से कम होनी चाहिए।
2) आपकी कम से कम ₹7000 की Product खरीद की Demand होनी चाहिए।
3) आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
4) आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
5) आपके पास बैंक पासबुक की फोटो कॉपी होनी चाहिए।
6) आपके पास ईमेल आईडी होना जरूरी है।


Bajaj Finserv Emi Card Fees & Charges


आपको बता दें कि Bajaj Finserv अपने इस कार्ड के प्रति बहुत ही ज्यादा Rules & Condition strict रखता है लेकिन फिर भी मामूली से Fees & Charges आपको देने ही पड़ेंगे।
Bajaj Finserv Emi Card fees & Charges है जो कि इस प्रकार है:-
1)Card Making -Rs.650.
One time fees है।
Card Maintaince Charge-₹117(yearlybasis from2nd year).
आपको इसमें Virtual Card मिलने वाला है जो कि आप Bajaj finserv Application से directly Control कर सकते हैं आपके Card की payment के लिए हर महीने की 1 तारीख को पैसे अपने आप आपके खाते से कट जाएंगे।
:- अगर आप Card की bill payment late करते है तो चाहे वह ₹5000या7000या10000हो हो उस पर आपको flat ₹450की penalty लगनी ही है फिर उसके बाद उसी वक्त Bank भी ₹350 late fees Charge के तौर पर काट लेता है । जैसे ही जब भी आप अपने Account में balance Credit कराएंगे वैसे ही आपके charges और आपके Card Bill के लिए पैसे काट लिए जाते हैं।
:-जो card का bill payment नही करता है या भूल जाता है और bank के Notice के बावजूद भी नहीं भरता है तो उनका Civil score 0 कर दिया जाता है और अधिक कहे तो उसे पूरी तरह से दिवालिया घोषित कर दिया जाता है फिर जिंदगी में वह कभी भी किसी भी Bank से ₹1 रुपया भी Loan नहीं ले सकता है।


How to Apply for Bajaj Finserv Emi Card


1) आपको सबसे पहले नीचे लिखे Click to Apply Bajaj Finserv Emi Card पर Click करना है।


Click to Apply Bajaj Finserv Emi Card


2) अब आपके सामने Contact no. डालकर OTP Verify करना है Registration करके Window में आपको skip पर Click कर Homepage पर भेजा जाएगा।

3) अब आपको Homepage पर Blueline पर left की तरफ slide करना है जिसमें आपको emi Card पर Click करना है। अब आपको ok पर Click कर Apply Now पर Click करना है।
4) अब आपको Contact No, DOB, Fill करके Continue करके OTP को Fill करते ही Firstname, lastname, Current Add, employment type, select कर Proceed पर Click करना है।
5) अब आपके सामने एक और Coloumn खुलेगा जिसमें आपको Email, Pincode, Pan Detail fill कर Proceed पर Click करना है।
6) अब आपके सामने अब तक डाली गई सारी Details Show करेगी जिसको Check कर Continue पर Click करना है।
7) अब आपके सामने Credit Limit का Message show होता है तब आपको 1 से 2 दिन wait करना है। बाद में फिर आपके सामने Proceed होता है तो आपको other details डाल successfuly अपने Card को प्राप्त कर लेना है।
अब आप Bajaj finserv emi card का लाभ उठा सकते हैं।