आज मैं आपको एक ऐसे Investment Brokerage Firm के बारे में बताने जा रहा हूं जिसका नाम है Axis Direct जी हां Axis Direct अपने Customers को उनके Investment में काफी मदद करने वाला साबित होता है। चाहे हो Mutual Funds या हो कोई stock आप सभी कुछ यहां आसानी से खरीद सकते हो।
इसमें मिलने वाले Features & Benefits है जो कि इस प्रकार है:-
पहला Feature
Exact Accessibility जी हां इस Feature के द्वारा आप Domestic & International Market दोनों पर ही नजर रख सकते हैं।चाहे वह Equity,Currency हो या हो commodity तीनो की ही Marketwatch, Charting की facility आपको इस platform के द्वारा Provide करके दी जाती है।
दूसरा Feature
Portfolio tracking जी हाँ इस Feature के द्वारा आप अपने Portfolio में होने वाले Changes को समय समय पर Track कर सकते हैं आप Portfolio Tracking के साथ-साथ अपने Portfolio में समय-समय पर मनचाहा बदलाव भी आप इसके द्वारा यहीं से बड़ी आसानी से कर सकते हैं। इस Feature में आपको अपने Portfolio में होने वाले बदलावों के बारे में भली-भांति अवगत भी कराया जाता है। Portfolio tracker Busy Person के लिए एक बढ़िया Facility है।
तीसरा Feature

Investment Updation जी हां Feature के माध्यम से आप अपनी Investment के प्रति समय समय पर Update रह सकते हैंUpdate के साथ साथ आपको अपनी Investment में होने वाले Profit & loss के बारे में भी पता पड़ता रहता है आप अपनी Investment में कहाँ पर चल रहे है यह आप को बड़ी आसानी से मालूम पड़ता रहता है।
चौथा Feature
Realtime Streaming जी हां इस Feature को axis direct अपने customers के लिए बहुत ही लाभदायक है।यह Facility उनके Customers के बहुत से Doubt Live Market में solve करने में बहुत ही कारगर साबित होगा। इस Feature से Customers Axis Direct से जुड़ने में और भी दिलचस्पी दिखाएंगे और Axis Direct के Customers base में भी बढ़त आएगी।
पाचवाँ Feature
Off Market Order जी हां इस Feature का Use कर आप Closed Market में भी Market Order लगा सकते है। Market Orders का use कर आप Closed Market में भी अपने orders को place कर अपनी Profit करने की Maximum Probability को set कर सकते हैं इस Feature का Use उन लोगों को बहुत पड़ने वाला है जो लोग अपने Busy schedule के कारण Market को live watch नहीं कर पाते हैं उन लोगों को यह बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है।
अब तक हमने जाना Axis Direct के Features & Benefits को जो कि बहुत हद तक एक नए Customers को Benefit Provide करके देने वाले है। लेकिन Benefits & Features के लालच को छोड़ इसके fees & charges को भी जानना बहुत जरूरी है Fees & Charges में ही छिपे होते हैं इसके दाम जो कि बताते हैं कि आपको Fees & Charges कितने देने पड़ रहे हैं:-
इसमें लगने वाले Fees & Charges है जो कि इस प्रकार है:-
3in1 Account opening charges-₹999.
Demat Account opening charges-0.
Demat Account AMC-₹650 per year.(free for1st year).
Axis Direct Brokerage Charges:-
It Charges0.50%brokerage for equity, delivery,0.05%for Intraday, futures.₹10 per lot for options.
Equity Delivery-0.50%.
Equity Intraday-0.05%.
Equity options-0.05%.
Equity options-Intraday-₹0.01per lot.
Currency Futures-0.05%.
Currency options-Intraday-₹0.01 per lot.
Carry Forward-₹10 per lot.
COMMODITY FUTURES-0.03%.
COMMODITY OPTIONS-₹50 PER LOT.
AXIS DIRECT OTHER CHARGES:-
Axis Direct Minimum Brokerage:-₹20 per trade.
Call&Trade-₹20per Call.
Brokerage plan modification charges-₹500 per quarter.
Payment gateway charges-₹9per transfer for new axis bank customers.
AXIS Direct Margin Exposure:-
Equity Delivery-100% of trade value (1x)
Equity Intraday-up to20% of trade value (5x)
F&O (equity, Currency& Commodities)-100% of NRML Margin(Span+exposure) 1x.
Click to open Axis Direct Demat Account
तो भाई, हमने इसमें जाना इसके
Fees & Charges से लेकर इसके Features & Benefits को जो कि एक आम आदमी को जरूर पता होना चाहिए।
आप इसके Features और Charges से भलीभांति परिचित हो चुके हैं अगर आपको Axis Direct से संबंधित कुछ भी समस्या आ रही हो या कहें कि आपके मन में Axis Direct को लेकर कुछ भी सवाल उठ रहे हो तो आप हमारे द्वारा दिए गए Helpline No. पर Call या whatsapp कर अपनी समस्या का तुरंत समाधान प्राप्त कर सकते हैं । आप ऐसी रोचक जानकारी समय-समय पर प्राप्त करते रहने हेतु www. bankguru.in से जुड़े रह सकते हैं।
Call or whatsapp
(7509154555)
Thanks.