Axis ASAP Digital Saving Account 2022

नमस्कार Friends,


आज मैं आपको Axis Bank में Digital Saving Account कैसे खुलवा सकते हैं आपको Axis Bank के Saving Account के खुलवाने पर आपको क्या-क्या Features and benefits मिलने वाले हैं क्या क्या Fees and Charges इसमें लगने वाले हैं कौन-कौन इसमें Account खुलवा सकते है क्या क्या Documents आपको लगने वाले हैं इसमें Account खुलवाने के लिए यहां सब कुछ आपको बताने वाला हूं। इसी Topic में तो दोस्तों बिल्कुल देरी ना करते हुए चलिए सबसे पहले जानते हैं इसके Features and benefits के बारे में तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं।

Axis ASAP Digital Saving Account features and Benefits

1) इसमें आपको Amazon & Flipkart से Shopping करने पर Flat 12.5% का Cashback मिलता है तथा अगर आप किसी अन्य Brands से Shopping करते हैं तो 5-45% तक का Flat Discount भी मिलता है।


2) दूसरा Benefit है आपको आपके सारे Online transaction पर जो कि Grocery,Bills आदि के लिए होते हैं तो उन पर आपको 1% Cashback मिलता है।
3) तीसरा Benefit मिलता है आपको 1 Crore का Air Accident and Baggage Insurance भी यहां से Provide करके दिया जाता है।
4) आपको इसमें 250+ Banking services की Facility provide करके दी जाती है।


5) इसमें आपको एक Free Credit Card मिल जाता है जिसकी DailyPurchase limit 5 Lakh की है।

7) इसमें आप Free में Online Money transfer & bill payment भी कर सकते हैं।
8) इसमें आपको3.5% -7.25% तक ब्याज सालाना मिलता है।
9)Virtual Classic Debit Card से आप Per day 1 लाख रूपये तक की Shopping करने का लाभ प्राप्त करते हैं इसमें आपको Daily ATM Limit 50,000 तक की मिलती है।
10) इसमें आपको Myntra पर Shopping करने पर ₹1000 की खरीदारी पर ₹300 तक का Flat discount दिया जाता है।
Netmeds.Com से दवाइयों की खरीद पर 22% तक का Discount और shopperstop पर खरीदारी करने पर 12% तक का डिस्काउंट प्राप्त करते हैं।

Axix डिजिटल सेविंग अकाउंट खोलने की पात्रता

Axis ASAP Digital Saving Account Eligibility & Documents

1) आपके पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है।
2) आपके पास पैन कार्ड भी होना जरूरी है।
3) आपकी उम्र 18 वर्ष होनी ही चाहिए।
4) भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।

Axis Bank Digital Saving Account Fees & Charges

इसमें आपको मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत है जो कि गांव शहर के अनुसार अलग-अलग खा गया है शहर में आपको ₹15000 मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना पड़ेगा। semi urban में ₹5000 मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत है। rural में ₹3000 की मिनिमम बैलेंस रखने की बाध्यता है। साथ ही साथ आपको बता दें कि आपको इसके साथ मिलने वाले e-debit Card के लिए आपको हर साल ₹590+GST लगने वाला है। इसमें आपको सिर्फ यही चार्जेस देने हैं इसके अलावा और कुछ भी चार्ज नहीं देने हैं।

How to open ASAP Digital Saving Account in Hindi

1) दोस्तों आपको सबसे पहले हमारे द्वारा दिए गए Click to open Axis Digital Saving Account पर Click करनी है।

Click to Open Axis Digital Saving Account

2) उसके बाद Open Now पर Click करना है फिर Continue पर Click करना है।
3) उसके बाद आपको आपका Adhar, Pan, Mob No., fill करना है फिर proceed पर click करना है।
4)फिर Mob No. पर OTP आएगा उसे Confirm करके mob no. Sucessfully verify हो जाएगा।
5) आपका अब Personal, family, educational qualification, source of fund select कर Finally आपको save पर click करके Confirm करना है।
6) फिर आपको family Information fill करना है फिर Nominee add करना है फिर उसके बाद Save पर Click करना है।
7)फिर Address details डालकर save पर click करना है।
8)फिर आपको e kyc करना है बैंक जिसमे आधार, पैन, लाइव फ़ोटो दिखाने को कहेंगा।
9)E kyc करने के बाद Minimum balance maintain करने के लिए अब Intial funding पर Click करके Add Initial funding+debit को select कर ₹590+3000 की fund को add करना है। यह पैसा आप के मिनिमम बैलेंस और debit card के लिए इतना पैसा आपको हर वक्त अपने खाते में रखना ही पड़ेगा।
इसमें आपको बता दें कि एक्सिस बैंक फ्री में अकाउंट नहीं खोलता है इसके लिए आप को मिनिमम बैलेंस की भी जरूरत पड़ेगी क्योंकि गांव शहर के हिसाब से अलग-अलग हैCity-15k. Semi Urban-5k.
RURAL-3K. की अनिवार्यता है।
10)फिर Set up pin पर click करना है pin set करने के बाद आपको Axis Bank की Mobile Banking Application Install करना है और Axis Bank की internet banking की Application को Active करके इसका आनंद उठा सकते हैं।