Atal pension Yojana(APY) Introduction
अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2015 में लांच की गई एक पेंशन की स्कीम है, इस योजना के अंतर्गत दिहाड़ी मजदूर, छोटे व्यापारी, जन धन योजना के खाता धारक एवं ऐसे लोग जिन्हें कोई भी सरकारी फंड या पेंशन प्राप्त ना होती हो रे इस योजना का लाभ ले सकते हैं, इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष की आयु से 40 वर्ष तक की आयु के पुरुष एवं महिला मासिक किस्त के रूप में एक निर्धारित राशि जमा करते हैं जो कि तुझे पेंशन के रूप में 7 वर्ष की आयु के बाद प्रतिमा ह प्राप्त होती है।
प्रतिमाह प्राप्त होने वाली पेंशन की राशि क्रमशः 1000, 3000 एवं 5000 है, जिसके लिए प्रीमियम भी अलग-अलग निर्धारित की गई है।
Atal Pension Yojana (APY) eligibility.
अगर आपको 18 साल की उम्र में इसका फायदा उठाना है तो आपको ₹210 प्रति माह अगले 42 साल तक जमा करते रहने पड़ेंगे फिर आपको आपके 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर आप को प्रति माह ₹5000 की पेंशन प्रदान कर दी जाएगी।
अगर कोई भी 25 साल का व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाना चाहता है तो उसको सिर्फ एक काम करना पड़ेगा वह है कि ₹248 प्रतिमाह अगले 40 साल तक आपके 60 साल की आयु पूर्ण होने पर आपको प्रति माह ₹5000 की पेंशन प्रदान कर दी जाएगी।
अगर कोई व्यक्ति 25 साल का है तो उसको अगले 35 साल तक लगातार प्रतिमाह ₹376 जमा करते रहने पड़ेंगे तब जाकर उसे उसकी वृद्धावस्था के दौरान 60 साल की आयु पूर्ण होने पर ₹ 5000 की पेंशन प्रति माह मिलती रहेगी।
अगर कोई व्यक्ति 30 साल का है और वह इस योजना का लाभ उठाना चाहता है तो उसे अगले 30 साल तक लगातार हर महीने ₹577 जमा करते रहने पड़ेंगे तब जाकर उसे उसकी 60 साल की आयु पूर्ण होने पर उसे ₹5000 प्रति माह पेंशन मिलने लगेगी।
अगर कोई व्यक्ति 35 साल का है और वह चाहता है कि उसे भी इस योजना का लाभ मिले तो उसे अगले 25 साल तक लगातार हर महीने ₹902 जमा करते रहने पड़ेंगे तब जाकर उसे हर माह 60 साल की आयु पूर्ण होने पर ₹5000 की पेंशन मिलने लगेगी।
ठीक वही अगर कोई व्यक्ति 40 साल का है और वह इस योजना का लाभ उठाना चाहता है तो उसको अगले 20 साल तक लगातार हर महीने ₹1454 जमा करते रहने पढ़ेंगे तब जाकर 60 साल की आयु पूर्ण होने पर उसको ₹5000 की पेंशन मिलने लगेगी।
Atal Pension Yojana Chart

अटल पेंशन योजना के फायदे
अटल पेंशन योजना से आपको कल मैं मुक्ति मिल जाती है और साथ ही अटल पेंशन योजना आयकर की धारा80CCD के तहत टैक्स का लाभ भी मिलता है धारा 80 सीसीडी के तहत कटौती की अधिकतम सीमा ₹200000 है।
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत अगर Subscriber की मृत्यु हो जाती है और राशि उसके तय समय सीमा तक जमा कर दी जाती है तो उसके बाद उसके द्वारा बनाए गए Nominee को रिटायरमेंट पर ₹5000 की Fix पेंशन हर महीने Provide कर दी जाती है।
इसमें आपको एक बात और बता दें कि अगर कोई 18 साल का है और वह अपने Premium को भरते भरते बीच में ही उसकी आंशिक मृत्यु हो जाती है तो उसके द्वारा बनाए गए Nominee को 8.50लाख मिल जाते हैं।
मतलब है कि इसके फायदे ही फायदे हैं आपको इस योजना में कहे जाने वाले slogan से परिचित करा दूं वह है- (कम से कम निवेश और बुढ़ापे में अधिक से अधिक लाभ)
आपने अब तक इस में मिलने वाले फायदे और इस योजना के बारे में सब कुछ जाना कि यह योजना किसके द्वारा चलाई जा रही है।
वह सब जाना अब जानोगे कि इसके लिए अप्लाई कैसे करते हैं:- आप बैंक में जाकर इस योजना के लिए Directly Apply कर सकते है।
Apply for Atal pension Yojna
Directly https://enps.nsdl.Com/National pension system
पर जाकर Registration कर सकते हैं।