ASSAM : SEBA High school results 2022

असम राज्य में हुआ दसवीं का रिजल्ट जारी आइए जानते हैं किन स्टेप के माध्यम से हम 10वीं का रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं ।

SEBA HSLC Result को डाउनलोड कैसे करें

HSLC Result को जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें इसके बाद उस पेज में अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड सुरक्षित ढंग से टाइप करें उसके बाद इंटर प्रेस करें आपके दर्ज किए हुए रोल नंबर के अनुसार आप का रिजल्ट प्राप्त हो जाएगा रिजल्ट को प्रिंट करने के लिए शॉर्टकट की कंट्रोल प्लस पी का इस्तेमाल करें इसकी का इस्तेमाल करने के बाद प्रिंट की दबाने के बाद आपको प्रिंटआउट मिल जाएगा।

Assam 10th Result online

छात्र अपना रिजल्ट sebaonline.org इस वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं इसके अलावा resultsassam.nic.in भी चेक कर सकते है।

इसके साथ ही इससे जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट bankguru.in से जुड़े रहे और अन्य कई तरीके की जानकारियां को यहां से प्राप्त करें।