Aadhar Card से UPI PIN कैसे बनाएं

अब उन लोगों के लिए खुशी की खबर है जिनका बैंक में खाता तो है लेकिन डेबिट कार्ड नहीं है या खो गया है या एक्सपायर हो गया है और वे लोग यूपीआई आईडी यानि भीम ऐप, फोन पे, गूगल पे और पेटीएम चलाना चाहते हैं, आपको बता दें कि इन सभी ऐप में पहले आपको यूपीआई पिन जनरेट करने के लिए डेबिट कार्ड की आवश्यकता होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा Bina ATM Card ke UPI pin kaise banayen एनपीसीआई की तरफ से जारी सूचना के अनुसार 15 मार्च 2022 से आधार यूपीआई की घोषणा कर दी गई थी यानी अब आप केवल आधार कार्ड के माध्यम से यूपीआई पिन जनरेट कर सकेंगे और जिन लोगों के पास एटीएम नहीं है वह भी फोन पे गूगल पे और पेटीएम जैसे ऐप पर लेन-देन कर सकेंगे, इसके लिए आपका बैंक में आधार कार्ड लिंक होना जरूरी है एवं बैंक में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है वही मोबाइल नंबर आप के आधार कार्ड में भी लिंक होना चाहिए तब आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

[metaslider id=”2827″]

How to set upi Pin without atm in hindi

  • आधार कार्ड से यूपीआई पिन सेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में BHIM APP डाउनलोड करना पड़ेगा।
  • फिलहाल यह सुविधा आपको BHIM APP में ही मिलेगी फोन पे गूगल पे पेटीएम आदि ऐप में नहीं है।
  • जो मोबाइल नंबर आपका बैंक खाते पर लिंक है वही आपके आधार कार्ड में भी लिंक होना चाहिए।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भीम एप डाउनलोड करने के बाद भीम ऐप में प्रोफाइल में जाएं वहां पर add account पर क्लिक करें।
  • अब जो भी बैंक अकाउंट आपके मोबाइल नंबर से लिंक है वह वहां पर show हो जाएगा।
  • अकाउंट show होने के बाद वहां पर आपको set upi pin का ऑप्शन मिलेगा।
  • सेट यूपीआई पिन पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे (i) Debit card (ii) Aadhar number
  • अब आप आधार कार्ड से upi pin set करना चाहते हैं तब आपको आधार नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद proceed पर क्लिक करेंगे तब आपको आपके आधार कार्ड के अंतिम चार अंक डालने होंगे।
  • उसके बाद आपको ओटीपी प्राप्त होगा OTP डालने के बाद आप 4 अंकों का यूपीआई पिन सेट कर सकते हैं।
[metaslider id=”3384″]

आधार से यूपीआई पिन बनाएं बिना डेबिट कार्ड के

बाजार में Digital payment का चलन बहुत बढ़ गया है लोग यूपीआई के माध्यम से लेनदेन करना ज्यादा सुविधाजनक और आसान मानते हैं, जिसकी वजह से फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, भीम एप आदि लोगों की प्राथमिकता बन चुके हैं, ऐसी स्थिति में डेबिट कार्ड से यूपीआई पिन सेट करने में भी कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था कभी डेबिट कार्ड खो जाते हैं या कभी डेबिट कार्ड एक्सपायर हो जाते हैं या घर के किसी सदस्य का डेबिट कार्ड इस्तेमाल करके यूपीआई चलाना पड़ता है ।

इन सब समस्याओं का समाधान हो चुका है अब बिना डेबिट कार्ड के आप यूपीआई पिन सेट कर सकते हैं आधार कार्ड के माध्यम से अभी यह सुविधा केवल 3 बैंकों में ही दी जा रही है और उम्मीद की जा रही है कि 15 मई से सभी बैंकों में यह सुविधा चालू कर दी जाएगी साथ ही भीम ऐप के अलावा सभी ऐप में भी यह सुविधा बहुत जल्द ही चालू कर दी जाएगी।

Aadhar UPI PIN in 3 Bank

आधार कार्ड से यूपीआई पिन सेट करने की सुविधा अभी फिलहाल सिर्फ तीन बैंकों ने ही चालू की है और ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि लगभग 15 मई तक सभी बैंकों में यह सुविधा चालू कर दी जाएगी एवं फोन पे, गूगल पे और पेटीएम जैसे एप्स भी बहुत जल्द धीरे-धीरे यह सुविधा अपने ग्राहकों को देने वाले हैं।

Central Bank, COSMOS Bank, Canara Bnak फिलहाल यही तीन बैंक है जो आधार कार्ड से यूपीआई पिन सेट कर सकते हैं आगे जब भी सभी बैंकों में यह सुविधा चालू हो जाएगी तब हम आपको अपडेट कर देंगे।

Leave a Comment