4.ICICI Direct

नमस्कार Friends,


आज मैं आपको Banking दुनिया में माने जाने वाले Banking Application के ही एक हिस्से को आपको बताने जा रहा हूं। इस हिस्से का नाम है ICICI Direct जो कि एक Investment platform के रूप में ICICI चलाती है इस Investment Platform पर तरह-तरह के Investment सब लोगों को अच्छी सुविधा और अच्छे दामों पर उपलब्ध करवाना ही ICICI का मुख्य लक्ष्य है। ICICI अपने Customers को एक हद तक Family type treat करता है इसलिए उसके Customers Base में आम आदमी से लेकर बड़े-बड़े Businessman भी शामिल है।
ICICI अपने प्रमुख Features और Benefits के लिए समय-समय पर सम्मानित किया गया है और आगे भी किया जाएगा। ICICI अपने इस Customers Base को किफायत और सहूलियत दोनों ही Provide करके दे रहा है और भी कई चीजें हैं जो कि हमको ICICI provide करके देता है।
:-ICICI Direct ICICI Group का ही एक हिस्सा है। जो कि Investment करने वालों को अच्छी Service Provide करके देता है।
:- चलिए जानते हैं ICICI Direct इतना खास क्यों है? ICICI में ऐसा क्या है जिसके लिए आपको ICICI Direct से जुड़ना चाहिए या कहें कि आपको क्या ऐसा मिलने वाला है इसमें जो कि आपको ICICI Direct Provide करके देगा।

Click to download ICICI Direct Application


ICICI Direct में मिलने वाले Features & Benefits है जो कि इस प्रकार है:-

पहला Feature


Trust जी हां इस Platform पर आपको Trust मिलता है जो कि आपको 19 Years of Serving India 46 लाख से ज्यादा Customers all over India इनके साथ अपनी Investment को सफल बना रहे हैं। ICICI Group का हिस्सा होना ही इसके Trust को कई गुना बढ़ा देता है।

दूसरा Benefit


One Place For All Investment जी हां इस Feature का इस्तेमाल कर आप आपके सभी Investment को एक ही जगह पर ICICI Direct Application के द्वारा कर सकते हैं। चाहे वह Equity, Mutual Funds, Insurance, IPO, CFD, Bonds या हो F&O. All in one Platform provide करके देता है।ICICI Direct आपको आपका चाहे किसी में भी Investment हो ICICI Direct आप निराश होकर कभी भी नहीं जाएंगे। ICICI Direct आपको अच्छे से Serve करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ने वाला है।

तीसरा Benefit


Investment Ideas जी हां यह Feature भी आपको ICICI अपने Top researcher के द्वारा Provide करवाता है जिससे आपको आपके Investment Portfolio को बढ़ाने में मदद मिलेगी। ICICI Direct के Researcher 220+Companies की Accurate report आपको समय-समय पर Provide करवाते है। यह Feature उन लोगो को बहुत काम आने वाला है जो कि इस Stock Market में Investment करने से घबराते हैं ऐसे नए लोगों के लिए यह Feature वरदान साबित होने वाला है। जो लोग Mutual Funds , Companies की Information समय समय पर नहीं रख पाते हैं तो उन लोगों को समय-समय पर इसके प्रति Update करवाना ही इसका लक्ष्य है। आपके Investment में ये Feature आपके होने वाले loss को काफी कम कर देगा। जब आपके पास इतनी सारी Information होगी तब आप अपना Future आसानी से Secure कर पाएंगे।

चौथाFeature


Instant Liquidity यह Feature आपको E-ATM के Through मिलता है जो कि इस Industry में आपको सिर्फ ICICI Direct Provide करके देने वाला है।E-ATM के Through आप अपने Account में 50,000 तक Credit Instantly करवा सकते है।जैसे ही आप share sell करते है और उसकी value 50,000 से ऊपर है तो आप 30 min के अंदर 50,000 तक Fund को Instantly अपने Bank Ac. में Transfer कर सकते हैं।

पाचवाँ Feature


जी हां इस Feature में आपकी सहूलियत और किफायत का पूरा ध्यान रखा गया है। ICICI Direct आपको 84% तक Save करने का मौका देता है। आपके Normal Brokerage पर उनके Lifetime Valid Brokerage Plans के द्वारा आप को कम-से-कम Brokerage Charge की जाती है।आपके Investment में होने वाले चार्ज को काफी हद तक कम करने में साबित होगा।

छठवाँ Feature


Instant Loans & Insurance platform ICICI Direct को आपके और आपके परिवार की पूरी चिंता है इसलिए आपको Loans के लिए कहीं और भागा दौड़ी ना करना पड़े इसके लिए आपको ICICI Direct सभी Loans और Insurance आपको इसी Platform पर Provide करवाता है। अब आप यहीं से Insurance और Loans को अपने लिए बड़ी ही आसानी से खरीद सकते हैं। यह ICICI Direct आपको Home Loans, Personal Loans, Auto Loans & Loans Against Property भी Provide करके देता है।अगर आप Personal Loan लेते है तब आपको ICICI Direct Instant Credit की Facility Provide करके देता है। मतलब आपके 3 Seconds के अंदर पैसा आपके Account में और चिंता दूर।

सातवाँ Feature


Portfolio Tracking इस Feature के द्वारा आप अपने Investment Portfolio को किसी भी समय कहीं भी Track कर सकते है। आपको इसमें Alert & Notification की सुविधा मिल जाती है जो कि आपको पूरा Control Provide करेगी। आपकी Investment में होने वाले Changes से भी आपको समय – समय पर Update कराता रहेगा।

आठवाँ Feature


Online Investor Education इस Feature को वैसे तो कई Brokerage Firm चलाते हैं अपने आंतरिक रूप से लेकिन ICICI Direct ही एक ऐसी firm है जो कि इस Feature को खुले तौर पर उनके साथ जुड़ने वाले लोगों को Provide करवाते हैं जो लोग Investing की I को समझना चाहते है। जो चाहते है कि अपने Investing education को और ज्यादा बढ़ाया जाए तो वह लोग Online Investor education से जुड़ सकते हैं । व्यक्ति की जैसी जरूरत है वैसा ही Plan ICICI Direct आपको Provide करवाता है। व्यक्ति अपनी जरूरत के हिसाब से अपने Plan को Choose कर अपनी Investing Education को आसानी से बढ़ा सकता है।

नौवाँ Feature


Buy Now Pay Later जी हां इस Feature को सिर्फ ICICI Direct ही आपको देने वाला है। Investing की दुनिया मे Capital की कमी कई बार अखर जाती है। Investing की दुनिया मे Funds की कमी हो ही जाती है और इस चीज को नजर में रखते हुए अपने इस Feature को आगे रखते हुए ICICI Direct पेश करता है। Buy Now & Pay With in 365 days. अगर आप आज कोई Share खरीदते हैं और अगर आपके पास उसकी full Payment करने के लिए पूरा पैसा नहीं है तो आप Margin Facility द्वारा उसका पूरा Payment अगले 365 Days के अंदर कर सकते हैं। आपको Tension लेने जी घबराने की कोई जरूरत नही है। यह Feature Investing की दुनिया में एक Revolution साबित हुआ है।

:- तो भाई यह तो थे ICICI Direct के Features और Benefits जो कि एक आम इंसान के लिए पता होने बहुत ही जरूरी है।
ICICI Direct के Features & Benefits के बारे में तो आपको बता दिया है।
Features & Benefits पर नजर डालने के बाद अब हम बात करेंगे इसके Fees and Charges को जो कि एक आम इंसान को इतने सारे Features को अपनाने से पहले जरूर पता कर लेना चाहिए।

Fees & Charges कितने लग रहे है, ICICI Direct कितना Charge कर रहा है इन Features के लिए यह भी बड़ी आसानी से हम आगे जाने वाले हैं।
:- भाई ICICI Direct आपको इतने सारे Feature & Benefits जो दे रहा है वह किस नाम पर दे रहा है वह भी जान लेते हैं:-
इसमें लगने वाले Features & Benefits है जो इस प्रकार हैं:-
(Fees and Charges will be Charged as per applicable Taxes)
(Fees and Charges will be Charged as per the plans).
ICICI Direct Trading Account opening Charges(One Time)-0.
Trading Account Annual Maintenance Charges(AMC)-0.
Demat Account Opening Charges(One Time)-0.
Demat Account Annual Maintenance Charges(AMC)-Rs.300.From 2nd year.

ICICI Direct ICICI New Plan:-
Segment। Brokerage Fees
Monthly Fee(Fixed)
Equity Delivery-0.55%.
Equity Intraday-₹20 per order.
Equity Futures-0 Free.
Equity Options-₹20 per order.
CURRENCY Futures-₹20 Per order.
CURRENCY Options-₹20 per order.
COMMODITY Futures-₹20 per order.
COMMODITY OPTIONS-₹20 PER Order.

ICICI I-Secure Plan:-
Segment। Brokerage Fee
Monthly Fee(Fixed)
Equity Delivery-0.55%.
Equity Intraday-0.275%.
Equity Futures-0.05%.
Equity Options-₹95 Per lot.
Currency Futures-₹20 per order.
Currency Options-₹20 Per order.
Commodity Futures-₹20 per order.
COMMODITY Options-₹20 per order.

ICICI Direct Depository Service:-
Charges For Residential Retail Customers. Account opening charges-Nil.
Annual Service Charges-Rs.700.
Buy Market & off Market-Nil.
SELL-Market& Off road-Rs.500 for debit instruments.
Rejection Falls-₹30.
Dematerialisation-For each request-₹50.
Extra for each Certificate-₹30.

Other Charges:-
Closure of Accounts-Nil.

Additional Account statement-₹20.

ICICI Direct Transaction Charges:-
Equity Delivery-NSE₹310 per Cr (0.003%) BSE₹280 per Cr (0.0028%) each side.
Equity Intraday-NSE ₹310 per Cr (0.0031%) BSE ₹280 Per Cr (0.0028%) on each side.
Equity Futures-₹180 per Cr(0.0018%)
Equity Options-₹5000per Cr(0.05% on Premium.
CURRENCY Futures-₹120 per Cr(0.0012%)
Currency Options-₹500 per Cr(0.05%)on premium.
COMMODITY-GROUP A-₹260 Per Cr(0.0026%).

ICICI Trading Taxes:-
STT-(1)Equity Delivery 0.1% on both buy & sell.
(2)Equity Intraday 0.025% on the sell side.
(3)Equity Futures0.01%on sell side.
(4)Equity Options0.05%on sell side(on premium).
(5)Commodity Futures-0.01%on sell side(Non Agri)
Commodity Options-0.05%on sell side.
Currency F&O-No STT.
ON EXERCISE TRANSACTION-0.125%.
Right to entilement-0.05%on sell side.+GST-18% on Brokerage+Transaction Charges+SEBI Free.
SEBI Charges-0.0001%(₹10/Crore)
Stamp Duty-(on buy side only)Delivery-0.015%,Intraday-0.003%.
Equity Futures-0.002%, Equity Options-0.003% & Currency F&O-0.0001%.
commodity Futures-0.002%.
COMMODITY options-0.003%Max.

Click to open ICICI Direct Demat Account

:- तो Friends हमने इसमें जाना इसके Features & Benefits से लेकर इसके Fees & Charges को जो कि एक जागरूक और जिम्मेदार Citizen को जरूर पता होने चाहिए। अगर आपके मन मे ICICI Direct के बारे में कोई भी Doubt है या आपको कोई समस्या आ रही है तो आप हमारे द्वारा दिए गए helpline no. Call or whatsapp कर अपनी समस्या का तुरंत समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
:-साथ ही आपको बता दें कि हमारे द्वारा ऐसी ही रोचक और Useful Information समय समय पर प्राप्त होती रहती है इसलिए आप www.bankguru.in से लगातार जुड़े रहे।
7509154555
(Call or whatsapp) Thanks.